scriptयुवक ने की खुदकुशी, कंपनी के सीनियर पर प्रताड़ित करने का लगाया आरोप, लिखा- जहां तक लड़ सकता था लड़ा, अब हार गया | young man upset with his boss committed suicide in Jaipur | Patrika News
जयपुर

युवक ने की खुदकुशी, कंपनी के सीनियर पर प्रताड़ित करने का लगाया आरोप, लिखा- जहां तक लड़ सकता था लड़ा, अब हार गया

Jaipur suicide case: राजधानी जयपुर में एक युवक ने बॉस से परेशान होकर खुदकुशी कर ली। सुसाइड नोट में युवक ने कंपनी के सीनियर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।

जयपुरApr 16, 2025 / 08:12 am

Anil Prajapat

Mukesh-Jangid

मृतक मुकेश जांगिड़

जयपुर। जयपुर के झोटवाडा थाना इलाके में एक व्यक्ति ने चार दिन पहले विषाक्त पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली। हालांकि, पुलिस का कहना है कि युवक ने परिवार वालों को सीने में दर्द की शिकायत भी की थी। 12 अप्रेल को परिवार के लोग पहले निजी फिर एसएमएस अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि मृतक मुकेश जांगिड़ आनंद विहार बैनाड रोड का रहने वाला था। पुलिस को उसके पास से सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें कंपनी के बॉस सहित अन्य पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। एएसआई रामसिंह ने बताया कि मौत के कारणों की जांच के लिए विसरा सैंपल एफएसएल भेजे हैं। साथ ही, सुसाइड नोट की जांच की जा रही है।

सुसाइड नोट में लिखा- मम्मी-पापा, सॉरी…

मुकेश ने सुसाइड नोट में पापा, मम्मी, रेखा, बबलू, पुचू से सॉरी मांगते हुए लिखा कि वह अपनी लाइफ को खत्म कर रहा है। पापा जहां तक लड़ सकता था, वहां तक लड़ा हूं। लेकिन अब मैं सब हार गया। मैं यह कदम मेरे ऑफिस के बॉस दिलीप सिंह चौहान और राजेश अरोरा के कारण उठा रहा हूं। उन दोनों ने मुझे काफी दिनों से मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रखा है।
यह भी पढ़ें

प्रेमी की सगाई से अवसाद में आई युवती ने जहर खाकर दी जान

नोट में कहा कि ऑफिस के एग्जाम में कुछ गलत हुआ है। मुझसे इन सभी ने खाली पेपर पर लिखवा लिया कि यह सब गलत काम मैंने ही किए हैं। पापा मैं अपने आप को जेल में जाते हुए नहीं देख सकता हूं। मुझे पता है आप और रेखा तो मान भी जाएंगे, लेकिन और सभी लोग ताने ही मारेंगे। रेखा बीच रास्ते में छोड़कर जा रहा हूं, इसके लिए सॉरी।

Hindi News / Jaipur / युवक ने की खुदकुशी, कंपनी के सीनियर पर प्रताड़ित करने का लगाया आरोप, लिखा- जहां तक लड़ सकता था लड़ा, अब हार गया

ट्रेंडिंग वीडियो