scriptसिरसा से आए परिवार पर लाठी-डंडों से हमला, बेटी से छेड़छाड़ | Patrika News
जैसलमेर

सिरसा से आए परिवार पर लाठी-डंडों से हमला, बेटी से छेड़छाड़

रामदेवरा में मंगलवार रात को हरियाणा के सिरसा से आए यात्री के परिवार पर कुछ लोगों ने लाठी और लोहे के डंडों से हमला करके उन्हें घायल कर दिया।

जैसलमेरMar 05, 2025 / 09:26 pm

Deepak Vyas

jsm
रामदेवरा में मंगलवार रात को हरियाणा के सिरसा से आए यात्री के परिवार पर कुछ लोगों ने लाठी और लोहे के डंडों से हमला करके उन्हें घायल कर दिया। घटना को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना को लेकर पीड़ित यात्री ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया है। जानकारी के अनुसार हरियाणा के सिरसा के निवासी ने बुधवार को रामदेवरा थाने में रिपोर्ट पेश की कि मंगलवार रात को वह अपनी पत्नी, बेटी और बेटे के साथ बाबा रामदेव समाधि के दर्शन कर मुख्य बाजार से अपने ठहरे स्थान की ओर लौट रहे थे। इस दौरान बाजार के अंदर उनकी बेटी के साथ कुछ लोगों ने छेड़खानी की। व्यापारियों के बीच-बचाव के बाद आरोपी फरार हो गए थे। इसके बाद पीड़ित के अपने परिवार को लेकर होटल पहुंचने पर करीब 10 से 15 आरोपी लाठियां और लोहे के सरिया लेकर होटल पहुंचे। उन्होंने पीडि़त को बाहर निकाल उसके साथ मारपीट की। इस दौरान बीच-बचाव करने आई उसकी पत्नी, बेटी और बेटा पर भी हमला किया, जिससे तीनों चोटिल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

संबंधित खबरें

Hindi News / Jaisalmer / सिरसा से आए परिवार पर लाठी-डंडों से हमला, बेटी से छेड़छाड़

ट्रेंडिंग वीडियो