पोकरण के युवक ने नानणियाई में लगाया फंदा
पोकरण कस्बे के निवासी एक व्यक्ति ने सांकड़ा थाना क्षेत्र के नानणियाई गांव में एक खेत के पास फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।


पोकरण कस्बे के निवासी एक व्यक्ति ने सांकड़ा थाना क्षेत्र के नानणियाई गांव में एक खेत के पास फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पिता ने एक युवती के विरुद्ध आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया है। सांकड़ा पुलिस के अनुसार कस्बे के कुम्हारों की प्रोल निवासी भैराराम प्रजापत ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसका पुत्र जसराज उर्फ जसु (44) गुरुवार शाम को पोकरण में देखा गया था। उसके बाद वह अपनी स्कूटी से कहीं निकल गया और रात में घर नहीं लौटा। मोबाइल की लोकेशन से जानकारी मिली कि वह नानणियाई गांव के आसपास कहीं है। जिस पर उन्होंने तलाश की तो शुक्रवार को सुबह नानणियाई गांव से सांकड़ा की तरफ दो किलोमीटर सड़क से कुछ दूरी पर एक सूने खेत में जाल के पेड़ से लटका हुआ उसका शव मिला। उन्होंने इसकी सूचना सांकड़ा पुलिस को दी। जिस पर थानाधिकारी रामसिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतरवाकर सांकड़ा गांव के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मृतक के पिता ने उनके ही समाज की फलोदी जिले के भोजाकोर निवासी एक महिला पर उसके पुत्र को परेशान करने व आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। साथ ही पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया। इस दौरान मोर्चरी के आगे बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
Hindi News / Jaisalmer / पोकरण के युवक ने नानणियाई में लगाया फंदा