scriptदुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के प्रकरण में आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक अभिरक्षा में भेजा | Accused arrested in rape and blackmailing case, sent to judicial custody | Patrika News
जैसलमेर

दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के प्रकरण में आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक अभिरक्षा में भेजा

जैसलमेर जिले के आशयच क्षेत्र में एक महिला के साथ दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

जैसलमेरJul 15, 2025 / 08:44 pm

Deepak Vyas

जैसलमेर जिले के आशयच क्षेत्र में एक महिला के साथ दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। महिला पुलिस थाना जैसलमेर में पीड़िता ने रिपोर्ट दी थी कि घनश्यामसिंह पुत्र कालूसिंह निवासी आशयच ने उसे ब्लैकमेल कर उसके साथ दुष्कर्म किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई की गई।प्रकरण की जांच पुलिस उप अधीक्षक अनुसूचित जाति-जनजाति प्रकोष्ठ अमरसिंह आरपीएस ने की। आरोपी को दस्तयाब कर पूछताछ की गई और साक्ष्य मिलने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। पुलिस के अनुसार मामले में विस्तृत अनुसंधान जारी है।

संबंधित खबरें

Hindi News / Jaisalmer / दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के प्रकरण में आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक अभिरक्षा में भेजा

ट्रेंडिंग वीडियो