दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के प्रकरण में आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक अभिरक्षा में भेजा
जैसलमेर जिले के आशयच क्षेत्र में एक महिला के साथ दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
जैसलमेर जिले के आशयच क्षेत्र में एक महिला के साथ दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। महिला पुलिस थाना जैसलमेर में पीड़िता ने रिपोर्ट दी थी कि घनश्यामसिंह पुत्र कालूसिंह निवासी आशयच ने उसे ब्लैकमेल कर उसके साथ दुष्कर्म किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई की गई।प्रकरण की जांच पुलिस उप अधीक्षक अनुसूचित जाति-जनजाति प्रकोष्ठ अमरसिंह आरपीएस ने की। आरोपी को दस्तयाब कर पूछताछ की गई और साक्ष्य मिलने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। पुलिस के अनुसार मामले में विस्तृत अनुसंधान जारी है।
Hindi News / Jaisalmer / दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के प्रकरण में आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक अभिरक्षा में भेजा