scriptरामदेवरा से पोकरण तक नई रेल लाइन को मंजूरी | Patrika News
जैसलमेर

रामदेवरा से पोकरण तक नई रेल लाइन को मंजूरी

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रामदेवरा से पोकरण तक नई रेल लाइन को मंजूरी देने की घोषणा की है।

जैसलमेरApr 10, 2025 / 07:57 pm

Deepak Vyas

jsm
रामदेवरा आने वाले श्रद्धालुओं और जैसलमेर क्षेत्र के रेल यात्रियों को बड़ी सौगात मिली है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रामदेवरा से पोकरण तक नई रेल लाइन को मंजूरी देने की घोषणा की है। यह लाइन कैलाश टेकरी और भैरव गुफा जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों को जोड़ते हुए गुजरेगी। इससे न केवल आस्था के स्थलों तक पहुंच आसान होगी, बल्कि क्षेत्रीय पर्यटन को भी नया बल मिलेगा।

ट्रेन संचालन होगा आसान, यात्रा में बचेगा 45 मिनट

यह नया ट्रैक सीधे पोकरण से जुड़ाव प्रदान करेगा, जिससे बीकानेर व जोधपुर से जैसलमेर आने वाली ट्रेनों की गति में सुधार हो सकेगा और करीब 45 मिनट का समय बचेगा। इंजन और डिब्बों की अदला-बदली में लगने वाला समय की भी बचत हो सकेगी।

रेल मंत्री ने सोशल मीडिया पर साझा की जानकारी

रेल मंत्री ने गुरुवार को सोशल साइट- एक्स पर इस परियोजना की घोषणा की। उन्होंने बताया कि रेल लाइन निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण और अन्य प्रक्रियाएं शीघ्र आरंभ होंगी। रेलवे विभाग ने इसे प्राथमिकता पर लेते हुए जल्द काम शुरू करने का भरोसा दिलाया है।

श्रद्धालुओं को सीधे मिलेगा धार्मिक स्थलों से जुड़ाव

रामदेवरा आने वाले श्रद्धालु अब ट्रेन से सीधे भैरव गुफा और कैलाश टेकरी जैसे आस्था स्थलों तक पहुंच सकेंगे। इससे रामदेवरा की धार्मिक यात्रा और भी समृद्ध होगी।

Hindi News / Jaisalmer / रामदेवरा से पोकरण तक नई रेल लाइन को मंजूरी

ट्रेंडिंग वीडियो