scriptरामगढ़ पहुंची बाबा रामदेव सामाजिक समरसता यात्रा, हुआ स्वागत | Patrika News
जैसलमेर

रामगढ़ पहुंची बाबा रामदेव सामाजिक समरसता यात्रा, हुआ स्वागत

विश्व हिंदू परिषद बाड़मेर विभाग की ओर से रामदेवरा से निकाली गई बाबा रामदेव सामाजिक समरसता यात्रा बुधवार को रामगढ़ पहुंची।

जैसलमेरJan 08, 2025 / 08:38 pm

Deepak Vyas

jsm news
विश्व हिंदू परिषद बाड़मेर विभाग की ओर से रामदेवरा से निकाली गई बाबा रामदेव सामाजिक समरसता यात्रा बुधवार को रामगढ़ पहुंची। यात्रा के जिला संयोजक दामोदरसिंह ने बताया कि रामदेवरा से प्रारंभ होकर उक्त यात्रा जैसलमेर-बाड़मेर में अलग-अलग जगहों से होती हुई जसोल पहुंचेगी, जहां यात्रा का समापन होना है। यात्रा की अगवानी में युवाओं की ओर से बाइक रैली निकाली गयी। ग्राम के मुख्य मार्गो से निकली यात्रा पर जगह जगह पुष्पवर्षा की गई। बालिकाओं की ओर से कलश के साथ यात्रा का स्वागत करते हुए यात्रा बाबा रामदेव मंदिर तनोट मोहल्ला पहुंची, जहां ग्रामीणों की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मंच पर महंत बाल भारती महाराज, संत सांवलाराम, जिला प्रमुख प्रतापसिंह, महेन्द्र उपाध्याय, प्रांत सहमंत्री विहिप पवन वैष्णव, विभाग मंत्री बाड़मेर विभाग विहिप भैराराम नायक, किशनाराम गाड़ी, सुमाराराम देवपाल, भंवरलाल कुमावत आदि थे। प्रांत सहमंत्री महेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि हिंदू समाज को एक रहने की आवश्यकता है। हिंदू धर्म में भेदभाव का उल्लेख प्राचीन ग्रंथो में नहीं मिलता पर कालांतर में यह बुराई हमारे धर्म से जुड़ गई, जिसे अब मिलकर दूर करना है। महंत बाल भारती ने कहा कि जातिगत मानसिकता से उठकर एक समरस हिंदू समाज का निर्माण करने की आवश्यकता है। संत सावंलाराम ने कहा कि मनुष्य की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है और हिंदू धर्म में संपूर्ण विश्व के कल्याण की कामना की जाती है। कार्यक्रम में उच्च पदों पर कार्यरत और नवचयनित ग्रामीणों का सम्मान भी किया गया। संचालन सीमाजन कल्याण समिति रामगढ़ के अध्यक्ष धीरेंद्रसिंह भाटी ने किया।

Hindi News / Jaisalmer / रामगढ़ पहुंची बाबा रामदेव सामाजिक समरसता यात्रा, हुआ स्वागत

ट्रेंडिंग वीडियो