scriptस्वर्णनगरी में दिन में धूप सिमटने पर सर्द हवाओं ने ठिठुराया | Cold winds made people shiver as the sun set during the day in Swarnagri | Patrika News
जैसलमेर

स्वर्णनगरी में दिन में धूप सिमटने पर सर्द हवाओं ने ठिठुराया

स्वर्णनगरी में गत दिनों अच्छी धूप खिलने से लोगों को गर्माहट का अहसास हुआ था, लेकिन रविवार को दोपहर बाद आकाश में बादलों के छाने और धूप के सिमट जाने के चलते ठिठुरन का अहसास बढ़ गया।

जैसलमेरJan 19, 2025 / 08:43 pm

Deepak Vyas

jsm news
स्वर्णनगरी में गत दिनों अच्छी धूप खिलने से लोगों को गर्माहट का अहसास हुआ था, लेकिन रविवार को दोपहर बाद आकाश में बादलों के छाने और धूप के सिमट जाने के चलते ठिठुरन का अहसास बढ़ गया। दूसरी ओर शाम से लेकर रात का समय शहरी व ग्रामीण आबादी के लिए सर्दी के सितम से रूबरू करवाने का रहता है। मौसम विभाग के अनुसार जैसलमेर में दिन का अधिकतम तापमान 22.7 और न्यूनतम 7.9 डिग्री सै. रहा वहीं गत शनिवार को यह क्रमश: 22 और 7.9 डिग्री रहा था। रविवार की अलसुबह वातावरण में सर्दी का साम्राज्य था, जो धूप निकलने के बाद काफी हद तक मद्धम पड़ा। इसके बाद भी आकाश में बादलों की आवाजाही का सिलसिला बना रहा। धूप तेज होने पर सर्दी से राहत मिलती रही तो सूर्य के बादलों की ओट में छिप जाने पर सर्दी ने सताया।

Hindi News / Jaisalmer / स्वर्णनगरी में दिन में धूप सिमटने पर सर्द हवाओं ने ठिठुराया

ट्रेंडिंग वीडियो