scriptगांवों में पेयजल संकट व्याप्त, परेशान ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी | Drinking water crisis prevails in villages, villagers are getting worried | Patrika News
जैसलमेर

गांवों में पेयजल संकट व्याप्त, परेशान ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी

सांकड़ा क्षेत्र के ग्रामीणों ने जिला कलक्टर व उपखंड अधिकारी को ज्ञापन भेजकर गांवों में व्याप्त पेयजल समस्या के समाधान की मांग करते हुए निस्तारण नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

जैसलमेरDec 30, 2024 / 08:29 pm

Deepak Vyas

jsm news
सांकड़ा क्षेत्र के ग्रामीणों ने जिला कलक्टर व उपखंड अधिकारी को ज्ञापन भेजकर गांवों में व्याप्त पेयजल समस्या के समाधान की मांग करते हुए निस्तारण नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। भाजपा नेता भूरसिंह सांकड़ा सहित ग्रामीणों ने जिला कलक्टर व उपखंड अधिकारी को ज्ञापन भेजकर बताया कि पोकरण-फलसूंड पेयजल लिफ्ट परियोजना के अंतर्गत पोकरण के बीलिया हेडवक्र्स मुख्य पाइपलाइन से सांकड़ा गांव के हेडवक्र्स पर पानी पहुंचता है। सांकड़ा गांव के हेडवक्र्स से सांकड़ा, नया सांकड़ा, खेतासर, माधोपुरा, खुहड़ा, लूणाकल्लां, लूणाखुर्द, हीरगढ़, अचलपुरा, मोतीसर में जलापूर्ति की जाती है। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से कई गांवों में अभी तक बीटीसी का निर्माण नहीं करवाया गया है। साथ ही परियोजना के अंतर्गत कुछ गांवों में एक बार भी जलापूर्ति शुरू नहीं हुई है तो कई गांवों में जलापूर्ति बंद पड़ी है। उन्होंने बताया कि परियोजना की ओर से जलापूर्ति व संधारण का कार्य ऑफसोर कंपनी को दिया गया है, जिसकी समयावधि 10 वर्ष की है। पेयजल समस्या को लेकर कंपनी व परियोजना के अधिकारियों को कई बार अवगत करवाया गया, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। ग्रामीणों को महंगे दामों में ट्रैक्टर टंकियों से पानी खरीदकर मंगवाना पड़ रहा है तो मवेशी पानी के लिए इधर उधर जंगलों में व्याकुल होकर भटक रही है। गांवों में जलापूर्ति सुचारु कर राहत दिलाने की मांग करते हुए बताया कि यदि जलापूर्ति शीघ्र सुचारु नहीं होती है तो ग्रामीणों की ओर से हेडवक्र्स पर आंदोलन किया जाएगा।

वॉल्टेज मिलने पर सुचारु होगी जलापूर्ति

सांकड़ा सीडब्ल्यूआर में पानी भरा हुआ है, लेकिन हेडवक्र्स पर पर्याप्त वॉल्टेज नहीं मिलने के कारण जलापूर्ति गत एक पखवाड़े से बंद है। पर्याप्त वॉल्टेज के साथ विद्युत आपूर्ति होते ही जलापूर्ति शुरू व सुचारु कर दी जाएगी।
  • छत्राराम, अधिशासी अभियंता पोकरण-फलसूंड पेयजल लिफ्ट परियोजना, पोकरण

Hindi News / Jaisalmer / गांवों में पेयजल संकट व्याप्त, परेशान ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो