पानी की समस्या से जूझ रहे हैं कस्बे के बाशिंदे
पोकरण कस्बे में लंबे समय से पेयजल आपूर्ति व्यवस्था चरमराई हुई है। कड़ाके की सर्दी में भी कस्बेवासियों को पीने के पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है।
पोकरण कस्बे में लंबे समय से पेयजल आपूर्ति व्यवस्था चरमराई हुई है। कड़ाके की सर्दी में भी कस्बेवासियों को पीने के पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। स्थानीय जलदाय विभाग के अधिकारी व कार्मिक शहर की पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को सुचारू रूप से उपलब्ध करवाने में पूरी तरह से सफल साबित नहीं हो पा रहे हैं। कस्बे को पोकरण-फलसूंड-सिवाना पेयजल योजना के तहत पाइप लाइन से पानी बीलिया गांव स्थित मुख्य हेडवर्क्स से फिल्टर होकर कस्बे में बने एमबीवेल पर पहुंचने के बाद मोहल्लों मे पेयजल आपूर्ति होने की व्यवस्था रखी गई है। विगत कई महिनों से पेयजल आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है। कभी नहर की सफाई होने के कारण तो कभी बारिश व आंधियों के मौसम में विद्युत पोल टूटकर गिरने से विद्युतापूर्ति व्यवस्था ठप हुई तो नाचना व पोकरण के बीच आए गांवों में पाइप लाइन में लीकेज के चलते व नहर आपूर्ति व्यवस्था बंद हो जाने से कस्बेवासियों को पेयजल संकट से गुजरना पड़ा। मौजूदा समय में किसी प्रकार का व्यवधान नहीं होने के बावजूद भी पानी का संकट गहराया हुआ है। पिछले कई महिनों से कस्बे के विभिन्न हिस्सों में पाइप लाइन में लीकेज होने की समस्या के चलते आए दिन पेयजल आपूर्ति ठप हो रही है, ऐसे में कस्बे के विभिन्न हिस्सों में पांच-पांच दिन में एक बार आपूर्ति हो रही है। क्षेत्रवासियों के अनुसार एक तरफ जहां लोगों को पीने के पानी के लाले पड़ रहें हैं, वहीं दूसरी ओर जगह जगह पाइप लाइन में लीकेज होने से मुख्य मार्गों की सड़कों एवं कई मोहल्ले में हजारों लीटर शुद्ध व मीठा पानी व्यर्थ बहता देखा जा सकता है। बुधवार सुबह किला रोड से जयनारायण व्यास सर्किल, वार्ड नंबर- एक सिपाहियों के वास व मदरसा रोड पर पानी बिखरा पड़ा था। कस्बे के अंदरूनी हिस्से के मोहल्लों मे पेयजल आपूर्ति व्यवस्था के लिए एमबीवेल से गांधी चौक तक जाने वाली 8 इंची की लोहे की पाइप लाइन में पिछले तीन दिनों से लीकेज होने से इससे जुड़े मोहल्लों मे पांच दिन से आपूर्ति व्यवस्था ठप पड़ी है। संबंधित ठेकेदार की ओर से पाइप लाइन को जोड़ने के बाद भी लीकेज ठीक नहीं हो रहा है। ठेकेदार का कहना है कि पाइप लाइन को जोड़ने वाले जाइंट छोटे आकार के है, जो जोड़ने के बाद आपूर्ति शुरू करते ही टूट जाते हैं। स्थानीय कार्यालय में इस माप के ज्वाइंट उपलब्ध नहीं है, अब अन्य जगह से मंगवाया गया है। संभवतः शाम तक दुरुस्त हो जाएगा, उसके बाद आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी। इसी तरह राजकीय अस्पताल स्थिति मेडिकल मार्केट के आगे हाल ही में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए भूमिगत केबल बिछाते समय पाइप लाइन में लीकेज हो गया। क्षेत्रवासियों का कहना है कि केबल बिछा कर उसे बंद कर दिया, लेकिन लीकेज उसके भीतर ही छोड़ दिया। पानी की आपूर्ति होने पर खोदी गई खाई के भीतर ही पानी का रिसाव हो रहा है। स्थानीय दुकानदारों ने जलदाय विभाग को इसकी जानकारी दी गई थी, लेकिन कोई कवायद नहीं। गुरुवार को दुकानदारों ने अपने स्तर पर लीकेज को ठीक करवाने की कवायद शुरू की। इस संबंध में जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता मंसूर अली से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि पाइप लाइन में लीकेज होने से व्यवधान उत्पन्न हो गया था, उसे दुरुस्त कर दिया है, आपूर्ति शुरू कर रहे है।
Hindi News / Jaisalmer / पानी की समस्या से जूझ रहे हैं कस्बे के बाशिंदे