script30 अप्रेल और 12 मई को रहेगी जैसलमेर के चप्पे-चप्पे पर निगरानी, जिला कलक्टर ने दी सख्त हिदायत, जानें क्यों? | Jaisalmer every inch Surveillance on 30 April and 12 May District Collector gave Strict Order | Patrika News
जैसलमेर

30 अप्रेल और 12 मई को रहेगी जैसलमेर के चप्पे-चप्पे पर निगरानी, जिला कलक्टर ने दी सख्त हिदायत, जानें क्यों?

Jaisalmer News : जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने अपने सभी अफसरों और कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिया कि 30 अप्रेल और 12 मई को जैसलमेर के चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखें। पूरी तरह से अलर्ट रहें। कोई चूक बर्दाश्त नहीं होगी। जानें क्यों?

जैसलमेरApr 14, 2025 / 01:39 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Jaisalmer every inch Surveillance on 30 April and 12 May District Collector gave Strict Order
Jaisalmer News : जैसलमेर के जिला कलक्टर प्रतापसिंह ने जिले के सभी उपखंड अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों और संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि 30 अप्रेल को अक्षय तृतीया और 12 मई को पीपल पूर्णिमा पर होने वाले संभावित बाल विवाहों की रोकथाम के लिए प्रभावी उपाय सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इन तिथियों पर विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में बाल विवाहों की संभावना रहती है, जिन्हें बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के तहत अपराध माना जाता है।

बाल विवाह निषेध अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई तय

जैसलमेर के जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने अधिकारियों से कहा कि वे स्थानीय स्तर पर विभागों के कर्मचारियों, ग्राम पंचायत सदस्यों,आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और महिला सुरक्षा सहायिकाओं के माध्यम से बाल विवाह के दुष्प्रभावों के बारे में जन जागरूकता फैलाएं। इसके साथ ही, संबंधित अधिकारियों को यह निर्देश भी दिया कि बाल विवाह की सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई करें। यदि कोई बाल विवाह संपन्न होता है, तो बाल विवाह निषेध अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

बाल विवाह में सहयोग न करने का लिया जाए आश्वासन

बाल विवाह की रोकथाम के लिए जिला और ब्लॉक स्तर पर गठित स्वयं सहायता समूहों, महिला समूहों और अन्य विभागों के कार्यकर्ताओं को सक्रिय किया जाएगा। विवाह सम्पन्न कराने में मदद करने वाले हलवाई, पंडित, बैण्ड-बाजा वाले, टेंट वाले आदि से बाल विवाह में सहयोग न करने का आश्वासन लिया जाएगा और उन्हें कानून की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा, जन प्रतिनिधियों और प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ चेतना बैठकों का आयोजन कर बाल विवाह की रोकथाम के उपायों पर चर्चा की जाएगी।
यह भी पढ़ें

Rajasthan News : पदोन्नत दिव्यांग शिक्षकों पर आया नया अपडेट, शिक्षा विभाग का बड़ा आदेश

बाल विवाह के खिलाफ आवाज उठाएं छात्र, अपील

जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने यह भी निर्देश दिए कि स्कूलों में बाल विवाह के दुष्प्रभावों पर जानकारी दी जाए और विद्यालयों में छात्रों से अपील की जाए कि वे बाल विवाह के खिलाफ आवाज उठाएं। इस तरह की घटनाओं की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन 24 घंटे सक्रिय रहेगा और नियंत्रण कक्ष स्थापित किए जाएंगे। अक्षय तृतीया और पीपल पूर्णिमा जैसे अवसरों पर बाल विवाह की रोकथाम के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहेगा।

Hindi News / Jaisalmer / 30 अप्रेल और 12 मई को रहेगी जैसलमेर के चप्पे-चप्पे पर निगरानी, जिला कलक्टर ने दी सख्त हिदायत, जानें क्यों?

ट्रेंडिंग वीडियो