चहुंओर खुशियां, उल्लास व उमंग
-ईद से एक दिन पहले रविवार को शहर के अलावा गांवों से बड़ी संख्या में लोग शहर पहुंचे। ऐसे में ईद पर्व को लेकर रौनक परवान पर पहुंच गई। - स्वर्णनगरी में कपड़े, जूते, खान-पान की वस्तुओं और अन्य साजो सामान की दुकानों में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की भारी भीड़ देखी रही।
- जानकारों के अनुसार ईद के मौके पर बाजार में करीब 25 करोड़ का कारोबार सीमावर्ती जिले में होगा। इसके चलते व्यापारी समुदाय में भी उत्साह नजर आया। शहर के पंसारी बाजार, सदर बाजार, गुलासतला, मदरसा रोड, गड़ीसर प्रोल, आसनी पथ के साथ पुराने ग्रामीण बस स्टैंड पर आई दुकानों में सबसे ज्यादा ग्राहकी का रुझान देखने को मिला।
- ईदुल फितर पर्व पर महिलाओं ने पारम्परिक खान-पान से जुड़ी वस्तुओं व सजावटी सामान की खरीदारी की। वे आभूषणों की दुकानों पर भी पहुंची।
-सिंधी अल्पसंख्यक समाज में पहनावे के तौर पर आज भी पहली पसंद परम्परागत कपड़े बने हुए हैं। शहर के वस्त्र और जूते-चप्पल की दुकानों, टेलरिंग का काम करने वालों के यहां खासतौर पर ग्राहकों की भीड़ नजर आई।
आज सामूहिक नमाज अदा होगी
ईद के मौके पर शहर के साथ ग्रामीण अंचलों में मुस्लिम समाज के लोग सुबह तयशुदा समय पर सामूहिक नमाज अदा करेंगे। शहर के गीता आश्रम के पीछे डेडानसर मार्ग पर स्थित बड़ी ईदगाह में सोमवार को शहर काजी मौलाना बेग मोहम्मद कादरी की ओर से ईदुल फितर की नमाज पढ़ाई जाएगी और देश में अमन व चैन की दुआ मांगी जाएगी। ईद की नमाज सुबह 8.45 बजे अदा की जाएगी। इसी तरह बेरा रोड स्थित कदीमी ईदगाह में भी ईद की नमाज सुबह 8.45 बजे अदा की जाएगी। इस मौके के लिए ईदगाह की साफ-सफाई व रंगाई-पुताई करवाई गई है। शाम के समय ईद का चांद नजर आने पर मुस्लिम समाज के लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी। प्रशासन व पुलिस की तरफ से ईद को देखते हुए इंतजाम किए गए हैं।