प्रकरण के अनुसार, पीड़िता ने पुलिस थाना रामगढ़ में रिपोर्ट पेश कर बताया कि छब्बीस जून की रात को पारेवर निवासी शिवलाल पुत्र दानाराम मेघवाल शराब के नशे में धुत होकर उसके घर की छत पर चढ़ आया। आरोपी ने उसके कपड़े और हाथ-पांव खींचे और छेड़छाड़ की। पीड़िता की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर सुधीर चौधरी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशदान जुगतावत के मार्गदर्शन में वृताधिकारी वृत जैसलमेर रूप सिंह ईन्दा के सुपरविजन और थानाधिकारी पुलिस थाना रामगढ़ उप निरीक्षक ओमप्रकाश के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई।
गिरफ्तार कर हुई पूछताछ
पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शिवलाल पुत्र दानाराम मेघवाल निवासी पारेवर को दस्तयाब कर पूछताछ की। पूछताछ में आरोप की पुष्टि होने पर उसे गिरफ्तार कर अनुसंधान के बाद न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक ओमप्रकाश, सहायक उप निरीक्षक प्रेमशंकर, कांस्टेबल मालाराम, कांस्टेबल रामस्वरूप और महिला कांस्टेबल खेतु शामिल हैं। प्रकरण में विस्तृत अनुसंधान जारी है।