लीजधारकों के नाम पर हो रहा अवैध खनन
पत्रिका पड़ताल में यह बात सामने आई है कि खनिज विभाग ने क्षेत्र में कुछ लीजें जारी की हैं, लेकिन लीजधारक पास की जमीनों से अवैध रूप से जिप्सम निकाल रहे हैं। खनन के बाद इसे लीज वाले क्षेत्र में इक_ा कर वैध खनन दिखाया जाता है और फिर इसे अन्यत्र भेज दिया जाता है। यह खेल वर्षों से जारी है।
जिम्मेदारों की सफाई: कोई सूचना नहीं
खनन अभियंता घनश्याम चौहान का कहना है कि ताड़ाना के पास अवैध खनन की कोई सूचना उनके पास नहीं है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में कुछ लीजें जारी की गई हैं, लेकिन यदि कहीं अवैध खनन हो रहा है तो जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, ग्रामीणों का कहना है कि यह मामला कई बार अधिकारियों तक पहुंचाया गया है, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।