scriptसौर ऊर्जा में नई क्रांति: 3500 एकड़ क्षेत्र में 5 गीगावाट क्षमता का प्लांट, 1.3 गीगावाट उत्पादन शुरू | New revolution in solar energy: 5 GW capacity plant in 3500 acres area, 1.3 GW production started | Patrika News
जैसलमेर

सौर ऊर्जा में नई क्रांति: 3500 एकड़ क्षेत्र में 5 गीगावाट क्षमता का प्लांट, 1.3 गीगावाट उत्पादन शुरू

जैसलमेर जिले का पोकरण अब सौर ऊर्जा का नया हब बनता जा रहा है। गुरुवार को भिणाजपुरा सहित चार गांवों की सीमाओं में फैले विशाल सौर ऊर्जा प्लांट का लोकार्पण किया गया।

जैसलमेरApr 17, 2025 / 09:07 pm

Deepak Vyas

jsm
जैसलमेर जिले का पोकरण अब सौर ऊर्जा का नया हब बनता जा रहा है। गुरुवार को भिणाजपुरा सहित चार गांवों की सीमाओं में फैले विशाल सौर ऊर्जा प्लांट का लोकार्पण किया गया। करीब 3500 एकड़ भूमि पर तैयार इस प्लांट से प्रतिदिन 1.3 गीगावाट यानी 975 मेगावाट बिजली का उत्पादन शुरू हो चुका है। कुल 5 गीगावाट की स्थापित क्षमता वाले इस प्रोजेक्ट को करीब 21 हजार करोड़ रुपए की लागत से रिन्यू कंपनी द्वारा विकसित किया गया है। लोकार्पण समारोह में केन्द्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रहलाद जोशी, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी व पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी मंचासीन रहे। मंच से जनसमूह को संबोधित करते हुए अतिथियों ने राजस्थान को ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में अग्रसर बताया। रिन्यू कंपनी के संस्थापक एवं सीईओ सुमंत सिन्हा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए प्लांट की तकनीकी विशेषताएं साझा कीं। कंपनी की सह-संस्थापक एवं चेयरपर्सन वैशाली निगम सिन्हा ने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम के दौरान कंपनी की एक पुस्तक का विमोचन भी अतिथियों द्वारा किया गया।

3500 एकड़ में चार गांवों की साझेदारी

यह सोलर प्लांट भिणाजपुरा, रामपुरिया, हस्तिनापुर और मसूरिया गांवों की सीमाओं में फैला हुआ है। स्थानीय युवाओं को रोजगार और ग्रामीणों को विकास की नई संभावनाएं इस प्रोजेक्ट के माध्यम से मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

Hindi News / Jaisalmer / सौर ऊर्जा में नई क्रांति: 3500 एकड़ क्षेत्र में 5 गीगावाट क्षमता का प्लांट, 1.3 गीगावाट उत्पादन शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो