scriptधूमधाम से मना नववर्ष, धर्म सत्संग यात्रा निकली | Patrika News
जैसलमेर

धूमधाम से मना नववर्ष, धर्म सत्संग यात्रा निकली

नगर परिषद की ओर से शहर के प्रमुख चौराहों पर विशेष लाइटिंग की गई, वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सहित विभिन्न संगठनों ने भगवा ध्वज, पताका और केसरिया वस्त्रों से शहर को सजाने में योगदान दिया।

जैसलमेरMar 30, 2025 / 09:05 pm

Deepak Vyas

jsm
चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर सनातन धर्मावलंबियों ने नववर्ष का स्वागत एक-दूसरे को शुभकामनाएं देकर किया। इस अवसर पर मंदिरों को सजाया गया, घरों में मां दुर्गा की स्थापना कर पूजन-अर्चना हुआ और रंगोली तथा तोरण द्वारों से घर-आंगन सजे। नगर परिषद की ओर से शहर के प्रमुख चौराहों पर विशेष लाइटिंग की गई, वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सहित विभिन्न संगठनों ने भगवा ध्वज, पताका और केसरिया वस्त्रों से शहर को सजाने में योगदान दिया। विभिन्न संस्थाओं ने चौक-चौराहों पर नागरिकों को तिलक लगाकर, मौली बाँधकर और मिष्ठान खिलाकर नववर्ष की बधाइयां दीं।

धर्म सत्संग यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

भारतीय नववर्ष आयोजन समिति के तत्वावधान में विशाल धर्म सत्संग यात्रा अमरसागर गेट स्थित श्रीसिद्धिविनायक मंदिर से निकाली गई। महंत भगवान भारती ने भगवा ध्वज दिखाकर यात्रा का शुभारंभ किया। यात्रा में भारत माता की प्रतिमा को केसरिया वस्त्रों से सुसज्जित रथ में विराजमान किया गया। यात्रा में राष्ट्रीय सेविका समिति, राधा सखी मंडल, एवं अन्य सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढक़र भाग लिया। डीजे पर ‘जय श्री राम’ के उद्घोष और भजनों के साथ शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरती इस यात्रा का गणमान्य नागरिकों एवं मातृशक्ति ने पुष्प वर्षा से स्वागत किया।

गोशाला में पूजन-अर्चन और दीपमाला

यात्रा संत उद्धवदास कन्हैया गोशाला पहुंची, जहां व्यवस्थापक रानूसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत हुआ। गौशाला में गौमाता की पूजा-अर्चना, आरती और दीपमाला का आयोजन किया गया। रेत कलाकार थिरपाल गर्ग व उनके साथियों द्वारा निर्मित भारत माता की विशाल आकृति की संतों के करकमलों से पूजा की गई। कार्यक्रम का समापन प्रसादी वितरण के साथ हुआ। आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेंद्रकुमार शर्मा ने सभी संस्थाओं, भजन मंडलियों, मंदिर पुजारियों और नगर परिषद का आभार जताया।

Hindi News / Jaisalmer / धूमधाम से मना नववर्ष, धर्म सत्संग यात्रा निकली

ट्रेंडिंग वीडियो