धर्म सत्संग यात्रा में उमड़ा जनसैलाब
भारतीय नववर्ष आयोजन समिति के तत्वावधान में विशाल धर्म सत्संग यात्रा अमरसागर गेट स्थित श्रीसिद्धिविनायक मंदिर से निकाली गई। महंत भगवान भारती ने भगवा ध्वज दिखाकर यात्रा का शुभारंभ किया। यात्रा में भारत माता की प्रतिमा को केसरिया वस्त्रों से सुसज्जित रथ में विराजमान किया गया। यात्रा में राष्ट्रीय सेविका समिति, राधा सखी मंडल, एवं अन्य सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढक़र भाग लिया। डीजे पर ‘जय श्री राम’ के उद्घोष और भजनों के साथ शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरती इस यात्रा का गणमान्य नागरिकों एवं मातृशक्ति ने पुष्प वर्षा से स्वागत किया।
गोशाला में पूजन-अर्चन और दीपमाला
यात्रा संत उद्धवदास कन्हैया गोशाला पहुंची, जहां व्यवस्थापक रानूसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत हुआ। गौशाला में गौमाता की पूजा-अर्चना, आरती और दीपमाला का आयोजन किया गया। रेत कलाकार थिरपाल गर्ग व उनके साथियों द्वारा निर्मित भारत माता की विशाल आकृति की संतों के करकमलों से पूजा की गई। कार्यक्रम का समापन प्रसादी वितरण के साथ हुआ। आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेंद्रकुमार शर्मा ने सभी संस्थाओं, भजन मंडलियों, मंदिर पुजारियों और नगर परिषद का आभार जताया।