scriptतलाशी अभियान में दूसरे दिन भी नहीं मिला कोई जानवर | Patrika News
जैसलमेर

तलाशी अभियान में दूसरे दिन भी नहीं मिला कोई जानवर

भणियाणा क्षेत्र के जालोड़ा पोकरणा गांव के पास एक खेत में पैंथर दिखने की सूचना के बाद पुलिस व वन विभाग की टीम ने लगातार दूसरे दिन गुरुवार को भी तलाशी अभियान चलाया, लेकिन कहीं पर भी पैंथर नहीं मिला।

जैसलमेरJan 23, 2025 / 08:35 pm

Deepak Vyas

jsm news
भणियाणा क्षेत्र के जालोड़ा पोकरणा गांव के पास एक खेत में पैंथर दिखने की सूचना के बाद पुलिस व वन विभाग की टीम ने लगातार दूसरे दिन गुरुवार को भी तलाशी अभियान चलाया, लेकिन कहीं पर भी पैंथर नहीं मिला। थानाधिकारी देवाराम गोदारा ने बताया कि बुधवार को जालोड़ा-पोकरणा के ग्रामीणों ने सूचना दी थी कि हनीफ खां के खेत में पैंथर नजर आया है और उसके फोटो व वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिस पर पुलिस ने दोपहर बाद तलाश शुरू की। रात में भी गश्त की गई। वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस व वन विभाग की टीम ने गुरुवार को भी दिन भर सर्च अभियान चलाया, लेकिन देर शाम तक भी कहीं पैंथर दिखाई नहीं दिया। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार पैंथर नहीं होकर कोई बड़ा जंगली जानवर भी हो सकता है। उन्होंने ग्रामीणों को सावचेत रहने व अपने छोटे पशु भेड़-बकरी आदि को सुरक्षित बाड़ों में बांधने की हिदायत दी और किसी भी तरह के ऐसे बड़े हिंसक जानवर की जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस व वन विभाग को सूचित करने का आग्रह किया।

Hindi News / Jaisalmer / तलाशी अभियान में दूसरे दिन भी नहीं मिला कोई जानवर

ट्रेंडिंग वीडियो