समाज व्यवस्था पर हुआ चिंतन
रविवार को सम्मेलन में समाज व्यवस्था पर चिंतन किया गया। जिसमें समाज को उन्नति की राह पर आगे बढ़ाने के साथ परिवार व्यवस्था को मजबूत बनाने के संबंध में विचार व्यक्त किए गए। मुम्बई से आए उद्योगपति रमेश मरदा ने उपस्थित जनसमुदाय से अपील की कि वे अपने बुजुर्ग माता-पिता के साथ रहें, उन्हें सम्मान व समय दें। भाइयों के बीच भाईचारा किसी भी सूरत में खत्म न होने दें और बच्चों को अनावश्यक रूप से न टोकते हुए उन्हें सुसंस्कार प्रदान करें।
रिकार्ड धारी डॉ. चांडक ने बयां किए अनुभव
गिनीज बुक रिकॉर्डधारी नागपुर के डॉ. राजेंद्र चांडक ने बताया कि उन्होंने किस तरह एक मरीज को 7 दिन में 20760 इंजेक्शन लगा कर उसकी जान बचाई। सम्मेलन की व्यवस्थाओं में प्रवासी अधिवेशन के संयोजक परमानंद राठी और मंत्री प्रेम बिसानी के साथ जैसलमेर माहेश्वरी समाज अध्यक्ष जगदीश बिसानी और मंत्री माणकचंद गोलकिया के साथ स्थानीय कार्यकर्ताओं निर्मला सुदा, विजय बिसानी, मुकेश नागौरी, पवन सुदा, विनोद केला, मनोज भूतड़ा, मांगीलाल भैया, दीपक सांवल, राजेश नागौरी, सवाई चांडक और नवयुवक मंडल, महिला मंडल व माहेश्वरी सेवा सदन आदि संगठन सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
आज होगा रक्तदान शिविर
तीन दिवसीय सम्मेलन का समापन सोमवार को किया जाएगा। इस मौके पर सम्मेलन स्थल पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें समाज के लोग बढ़-चढकऱ रक्तदान करते हुए सामाजिक संदेश देंगे।