scriptराजस्थान स्थापना दिवस 2025: पर्यटन प्रदर्शनी में झलका जैसलमेर का गौरव | Rajasthan Foundation Day 2025: Jaisalmer's pride reflected in tourism exhibition | Patrika News
जैसलमेर

राजस्थान स्थापना दिवस 2025: पर्यटन प्रदर्शनी में झलका जैसलमेर का गौरव

राजस्थान स्थापना दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन और पर्यटक स्वागत केंद्र जैसलमेर के संयुक्त तत्वावधान में डीआरडीए हॉल में पर्यटन आधारित भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

जैसलमेरMar 30, 2025 / 09:20 pm

Deepak Vyas

jsm
राजस्थान स्थापना दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन और पर्यटक स्वागत केंद्र जैसलमेर के संयुक्त तत्वावधान में डीआरडीए हॉल में पर्यटन आधारित भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। विधायक छोटूसिंह भाटी और जिला कलेक्टर प्रतापसिंह ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया और जैसलमेर, बाड़मेर और जोधपुर के प्रमुख पर्यटन स्थलों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

सोनार दुर्ग से तनोट राय तक पर्यटन स्थलों की झलक

प्रदर्शनी में सोनार दुर्ग, पटवा हवेली, नथमल हवेली, सालिम सिंह की हवेली, कलात्मक जैन मंदिर, बड़ाबाग, अमरसागर, मूलसागर, लौद्रवा जैन मंदिर, आकल वुड फॉसिल पार्क, लोंगेवाला युद्ध स्थल, वार म्यूजियम, तनोट राय मंदिर, बाबा रामदेवरा, कुलधरा और सम सैंड ड्यून्स जैसे जैसलमेर के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों को प्रदर्शित किया गया।

प्रदर्शनी में वीरता और पराक्रम की गूंज

प्रदर्शनी में महाराणा प्रताप के शौर्य और अमर शहीद सागरमल गोपा के बलिदान को भी चित्रों के माध्यम से दर्शाया गया। विधायक भाटी और जिला प्रमुख प्रताप सिंह सौंलकी ने आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी और सुझाव दिया कि घोटारू और शाहगढ़ किलों के चित्र भी प्रदर्शनी में जोड़े जाएं।

लोक संगीत ने बढ़ाया आयोजन का आकर्षण

कार्यक्रम की शुरुआत में पूनमनगर के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार जमालखा एंड पार्टी ने अपनी लोक संगीत प्रस्तुतियों से अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर परसराम, उपखंड अधिकारी सक्षम गोयल, तहसीलदार पारसमल राठौड़, महिला एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक अशोक गोयल, समाजसेवी अरुण पुरोहित और सहायक निदेशक पर्यटक स्वागत केंद्र कमलेश्वर सिंह सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

Hindi News / Jaisalmer / राजस्थान स्थापना दिवस 2025: पर्यटन प्रदर्शनी में झलका जैसलमेर का गौरव

ट्रेंडिंग वीडियो