बड़ा खतरा: अंधेरे में हादसे की आशंका
ग्रामीणों के अनुसार नाले के ऊपर रखे गए पटरे पाइपलाइन सुधार कार्य के दौरान हटा दिए गए थे, जिससे इसका बड़ा हिस्सा खुला पड़ा है। रात के समय वाहन चालकों और राहगीरों के लिए यह बड़ा जोखिम बन चुका है। यहां दुर्भाग्यवश बड़़ी दुर्घटना होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।
हाइ-वे पर जमा रेत बनी नई मुसीबत
बरसाती नाले के साथ-साथ हाईवे पर फैली रेत भी परेशानी बढ़ा रही है। पाइपलाइन मरम्मत के दौरान डाली गई चिकनी मिट्टी अब हटाई नहीं गई, जिससे सडक़ पर रेत के ढेर जमा हो गए हैं। वाहनों के गुजरते ही यह रेत उड़ती है, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को आवागमन में दिक्कतें आ रही है।