script‘कुंभ में फैलाएंगे थूक और मूत्र जिहाद’, मुस्लिमों को लेकर साध्वी प्राची के विवादित बोल; लॉरेन्स बिश्नोई को बताया मासूम बच्चा | Sadhvi Prachi controversial words regarding Muslims Called Lawrence Bishnoi an innocent child | Patrika News
जैसलमेर

‘कुंभ में फैलाएंगे थूक और मूत्र जिहाद’, मुस्लिमों को लेकर साध्वी प्राची के विवादित बोल; लॉरेन्स बिश्नोई को बताया मासूम बच्चा

Sadhvi Prachi and Lawrence Bishnoi: जैसलमेर में साध्वी प्राची ने प्रयागराज में होने वाले कुंभ मेले को लेकर एक बार फिर विवादित बयान दिया है।

जैसलमेरDec 23, 2024 / 03:24 pm

Nirmal Pareek

Sadhvi Prachi and Lawrence Bishnoi
Sadhvi Prachi and Lawrence Bishnoi: जैसलमेर में साध्वी प्राची ने प्रयागराज में होने वाले कुंभ मेले को लेकर एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने मुस्लिमों की कुंभ मेले में एंट्री पर सवाल उठाते हुए कहा कि कुंभ में संत तपस्या करने के लिए जाते हैं, लेकिन मुसलमान वहां ‘थूक और मूत्र जिहाद’ फैलाने की कोशिश करेंगे। साध्वी ने कहा कि कुंभ मेले में मुस्लिमों की एंट्री पूरी तरह से प्रतिबंधित होनी चाहिए। अब साध्वी प्राची के इस बयान ने एक बार फिर से देश में धर्म और राजनीति के बीच बहस छेड़ दी है।

लॉरेंस बिश्नोई को बताया मासूम बच्चा

साध्वी प्राची ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई एक मासूम बच्चा है, जबकि सलमान खान ने काले हिरण का शिकार किया, सोते हुए लोगों पर गाड़ी चढ़ाई और न जाने कितनी लड़कियों का भविष्य बर्बाद किया है। उसकी बात करना ही व्यर्थ है।

साध्वी प्राची का विवादों से पुराना नाता

बता दें, साध्वी प्राची अक्सर अपने विवादित बयानों के लिए हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। उत्तर प्रदेश के बागपत की रहने वाली साध्वी ने योग और वेद विषयों में डबल एमए किया है और वेदों पर शोध कर डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की है। वह आर्य समाज से गहराई से जुड़ी हैं और साध्वी ऋतंभरा की गुरु बहन हैं।
यह भी पढ़ें

जयपुर अग्निकांड: 14 मौतों के बाद हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, भजनलाल सरकार को नोटिस जारी कर मांगा ये जवाब

अब तक दिए ये विवादित बयान

2013 के मुजफ्फरनगर दंगों से पहले जाट महापंचायत में दिए गए उनके भड़काऊ भाषण ने उन्हें विवादों के केंद्र में ला दिया था। इस घटना के बाद उनके खिलाफ सिखेड़ा थाने में मामला दर्ज किया गया था।
12 जनवरी 2015 को राजस्थान के भीलवाड़ा में उन्होंने कहा था कि हिंदू महिलाओं को कम से कम चार बच्चे पैदा करने चाहिए। इस बयान पर विपक्ष ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। सपा नेता शिवपाल यादव ने इसे समाज को विभाजित करने वाला बयान बताया था।

बयान सोशल मीडिया पर वायरल

गौरतलब है कि साध्वी प्राची के इन बयानों से न केवल कुंभ मेले को लेकर नया विवाद खड़ा हुआ है, बल्कि उनके विवादित बयान से सलमान खान के प्रशंसकों के बीच भी नाराजगी पैदा हुई है। साध्वी का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसे लेकर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

Hindi News / Jaisalmer / ‘कुंभ में फैलाएंगे थूक और मूत्र जिहाद’, मुस्लिमों को लेकर साध्वी प्राची के विवादित बोल; लॉरेन्स बिश्नोई को बताया मासूम बच्चा

ट्रेंडिंग वीडियो