खिल उठेगा मूल स्वरूप
- दुर्ग की ऐतिहासिक अखे प्रोल के बाहर का स्थान खुला होने और आने वाले समय में ध्वज को स्थानांतरित करने के बाद प्लेटफार्म जैसा बन जाने से मौलिक स्वरूप पूरी तरह से निखर कर सामने आ सकेगा।
-जिम्मेदारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि खाली हुए स्थान पर किसी तरह का अवरोध भविष्य में खड़ा नहीं करने दिया जाए। - दुर्ग से पार्किंग स्थल की तरफ जाने वाले मार्ग में स्थित गोपा चौक पुलिस चौकी भवन को भी हटवाए जाने की योजना प्रशासन ने तैयार कर रखी है। ऐसा होने से सैलानियों को आवाजाही में राहत मिल सकेगी।
सब्जी मंडी शिफ्टिंग में देरी
दुर्ग से सटे गोपा चौक में खुलापन लाने के लिए वहां स्थापित सब्जी मंडी को थोड़ी दूर शिव मार्ग पर स्थानांतरित करने की योजना में देरी हो रही है। जानकारी के अनुसार जिस जगह पर सब्जी मंडी स्थापित करना प्रस्तावित है, वहां डिस्कॉम की डीपी लगी है। उसे थोड़ी दूरी पर स्थानांतरित करने के लिए चौकी का निर्माण करवा दिया गया है डीपी स्थानांतरित करने के बाद नगरपरिषद की तरफ से ही सब्जी विक्रेताओं के लिए आधारभूत ढांचे का निर्माण करवाया जाना है। नगरपरिषद आयुक्त लजपालसिंह सोढ़ा ने बताया कि डीपी के स्थान परिवर्तन के लिए डिस्कॉम में नियमानुसार राशि जमा करवा दी गई है। जैसे ही यह काम होगा, यहां गोपा चौक से सब्जी मंडी को स्थापित करवा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि दुर्ग की अखे प्रोल के आगे लगे ध्वज को स्थानांतरित करवाने के लिए भी एएसआइ को लिखा गया है।