उत्तर ढूंढना आसान
शहर के स्टूडेंट्स ने बताया कि एआइ और चैटबॉट्स की मदद से किसी भी चीज की तुरंत जानकारी मिल जाती है। इससे समय की बचत होती है और जानकारी भी सटीक मिल जाती है। इस जानकारी की मदद से शॉर्ट नोट्स तैयार कर लेते हैं। ऐसे में कम समय में अच्छे नोट्स तैयार हो जाते हैं। किताबों की बात की जाए तो उनमें किसी भी प्रश्न का उत्तर ढूंढना थोड़ा मुश्किल होता है।
तैयारी में मिलती है दिशा
मैं एलडीसी और पटवारी भर्ती की तैयारी कर रहा हूं। गांव में कोचिंग की सुविधा नहीं है, ऐसे में मेटा और चैटजीपीटी से हर टॉपिक की जानकारी मिल जाती है। कई बार डाउट भी चैट में ही सुलझ जाते हैं। - रवि भाटी, छात्र, मोहनगढ़, जैसलमेर
हर टॉपिक हो गया आसान
मैं बीएसटीसी कर रही हूं। पहले सामान्य ज्ञान की तैयारी मुश्किल लगती थी, लेकिन अब चैटजीपीटी और मेटा की मदद से हर सवाल का उत्तर तुरंत मिल जाता है। इससे समय भी बचता है और आत्मविश्वास भी बढ़ा है। - पूजा खत्री, छात्रा, जैसलमेर
जैसलमेर के स्टूडेंट्स हो रहे स्मार्ट
जैसलमेर के युवाओं में एआइ और चैटबॉट्स को लेकर उत्साह लगातार बढ़ रहा है। सोनार दुर्ग क्षेत्र की छात्रा नेहा ने बताया कि वह आरएएस की तैयारी कर रही है और उसके हर दिन के रिवीजन और डाउट क्लियर करने में चैटजीपीटी मददगार साबित हो रहा है।
आरसीपी कॉलोनी निवासी जितेन्द्र विश्नोई ने बताया कि एलडीसी की तैयारी के लिए वह मेटा और यूट्यूब की मदद ले रहा है। पहले घंटों लगते थे एक टॉपिक समझने में, अब मिनटों में क्लियर हो जाता है। युवाओं का कहना है कि सही दिशा में इस्तेमाल किया जाए तो तकनीक पढ़ाई का सबसे बेहतर साथी बन सकती है।