पांच दिन से दुकानदार दुकानें पीछे लेने में जुटे
रामदेवरा में गत दिनों ग्राम पंचायत सभागार में व्यापारियों और पुलिस प्रशासन के साथ हुई वार्ता के बाद क्षेत्र के व्यापारी वर्ग ने अपनी दुकानों के स्थाई, अस्थाई टीन, छप्पर, टेबल, पाटे दुकानों का सामान आदि दुकानों के शटर के भीतर लेना शुरू कर दिया है। गत 13 अप्रेल की बैठक के बाद से क्षेत्र के व्यापारी वर्ग ने दिन रात एक करके अपनी दुकानों को शटर के भीतर करना शुरू कर दिया। क्षेत्र में करीब 90 फीसदी दुकानें शटर के भीतर तक आने से क्षेत्र के मुख्य बाजार की सभी सडक़े जरूर चौड़ी हो गई है। ऐसे में आवागमन में ग्रामीणों और यात्रियों दोनो को राहत मिल रही है।दुकानों के आगे लगेंगे पिलर
रामदेवरा के मुख्य बाजार में ही क्षेत्र की सर्वाधिक दुकानें है। लोक देवता बाबा रामदेव की समाधि के करीब दो मीटर क्षेत्र में सर्वाधिक दुकानें है। इन दुकानों के आगे ही मेला अवधि हो या आम दिनों में शुक्ल पक्ष में यात्रियों की भारी भीड़ जमा हो जाती हैं। ऐसे में प्रशासन के सामने दुकानों को नाली से पीछे और शटर तक लाने के बाद उसे स्थाई रूप से उसी सीमा में रखने के लिए अब पिलर लगा कर सीमा निर्धारित की जाएगी। इस संबध में विकास अधिकारी नरपतसिंह हरसानी ने कहा कि जल्दी ही कार्यवाही को करेंगे।इनका कहना –
रामदेवरा में प्रशासन के निर्देश पर अधिकांश दुकानदारों ने अपने अतिक्रमण हटाकर कर दुकानें शटर तक कर ली है। शेष जो भी दुकानें हैं, उन्हें अपना सामान और अतिक्रमण हटा कर आगामी दो तीन दिन में शटर तक करनी होगी। दुकानों के आगे स्थाई सीमा निर्धारित के लिए पिलर लगाए जाएंगे। इन पिलरों से आगे कोई भी दुकानदार अतिक्रमण नहीं करेगा।- नरपतसिंह हरसानी, विकास अधिकारी, पंचायत समिति सांकड़ा,पोकरण।