scriptरामदेवरा में चोरों की हिमाकत, गश्त के बावजूद नहीं रुक रही वारदातें | Patrika News
जैसलमेर

रामदेवरा में चोरों की हिमाकत, गश्त के बावजूद नहीं रुक रही वारदातें

रामदेवरा गांव की मुख्य व्यस्त सडक़ के किनारे और रेलवे स्टेशन के समीप एक रहवासी घर के मुख्य प्रवेश द्वार का ताला तोड़ कर तीन चोर एक मोटरसाइकिल चोरी करके ले गए।

जैसलमेरApr 23, 2025 / 08:52 pm

Deepak Vyas

Oplus_131072

रामदेवरा गांव की मुख्य व्यस्त सडक़ के किनारे और रेलवे स्टेशन के समीप एक रहवासी घर के मुख्य प्रवेश द्वार का ताला तोड़ कर तीन चोर एक मोटरसाइकिल चोरी करके ले गए। पीडि़त परिवार घर के भीतर ही सो रहा था। चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अज्ञात चोर बेखौफ होकर चोरी करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। जिनकी पहचान को लेकर पुलिस टीम जुटी हुई है। घटना से पूरे गांव के लोग सहमे हुए है। जानकारी के अनुसार मंगलवार अल सुबह 1 बजकर 55 मिनट पर तीन से चार अज्ञात चोर रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे स्टेशन से रूणिचा कुआ जाने वाली मुख्य सडक़ के किनारे रामचंद्र छंगाणी के रहवासी घर के गेट पर आए। चोरों ने मुख्य सडक़ पर निगरानी रखते हुए मुख्य प्रवेश द्वार के लगा हुआ ताला कटर से तोड़ा। उसके बाद मोटरसाइकिल को घर के भीतर से लेकर गए। वारदात के दौरान घर के सीसीटीवी कैमरे में अज्ञात चोरों के चेहरे कैद हो गए। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से प्राथमिक तौर पर ऐसा लग रहा है कि चोर पूरी तैयारी करके वारदात को अंजाम देने आए। घटना के बाद पीडि़त रामचंद्र छंगाणी ने रामदेवरा थाने को सूचना दी। जिस पर पुलिस ने मौका मुआयना करके पीडि़त की रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी। वही घटना के सीसीटीवी फुटेज के सोशल मीडिया पर वायरल होने से क्षेत्र के लोगो में चोरी की वारदात देख कर सनसनी फ़ैल गई हैं।

पुलिस की रात्रि गश्त के बावजूद चोर बेखौफ

रामदेवरा रेलवे स्टेशन के समीप जिस घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। वो मुख्य व्यस्त सडक़ के किनारे हैं। सडक़ पर 24 घंटे आवाजाही रहने और पुलिस की रात्रि गश्त के बावजूद अज्ञात चोरों ने एक रहवासी घर पर धावा बोल कर मोटर साइकिल को चोरी कर लिया। जिससे पुलिस की रात्रि गश्त पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। सवाल ये भी है क्षेत्र में चोरों के इतने हौसले क्यों बढ़ गए कि वे अब घरों के भीतर घुस कर बेखौफ चोरी कर रहे हैं।

Hindi News / Jaisalmer / रामदेवरा में चोरों की हिमाकत, गश्त के बावजूद नहीं रुक रही वारदातें

ट्रेंडिंग वीडियो