आतंकी हमले की निंदा और सख्त कार्रवाई की मांग
विहिप के जिलाध्यक्ष नटवर व्यास ने इस हमले की कठोर शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि यह हमला सिर्फ नागरिकों पर नहीं, बल्कि भारत की संस्कृति, एकता और सम्प्रभुता पर हमला था। उन्होंने मांग की कि इस नरसंहार की राष्ट्रीय जांच एजेंसी से निष्पक्ष जांच करवाई जाए और आतंकियों तथा उनके स्थानीय सहयोगियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए।
पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा संदेश और सुरक्षा की मांग
प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कड़ा संदेश देने की मांग की, साथ ही आवश्यकता पडऩे पर सैन्य कार्रवाई की भी मांग की। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के सभी पर्यटन और तीर्थ स्थलों पर स्थायी और मजबूत सुरक्षा बलों की तैनाती की भी मांग की गई, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। विरोध प्रदर्शन में लक्ष्मीनारायण नागौरी, मुकेश जोशी, संजय दयाल, सुनीता भाटी, सवाईसिंह देवड़ा, सिकंदरअली गाड़ीवान, विमल गोपा, चौथसिंह, किशनसिंह, दीनेख़ान मंगलिया, अजय राहड, ओमनाथ, सुरेन्द्र जोशी, दामोदरसिंह सोलंकी, अरविंदसिंह भाटी, रणजीत व्यास, सूरजाराम, जितेन्द्र भूतड़ा, प्रवीणसिंह, भावेश दैया, चिराग भाटिया सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।