मोर्चरी पर उमड़ी भारी भीड़
इस बीच शुक्रवार को मोर्चरी के बाहर बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग एकत्रित हो गए। वे धरने पर बैठ गए। पूर्व प्रधान अमरदीन फकीर और पंचायत समिति सदस्य जानब खां भी उनके बीच पहुंचे। मृतका के परिवारजनों का कहना है कि वे दो दिन से भूखे-प्यासे न्याय के लिए बैठे हैं। उन्होंने कहा कि हत्या में दो अन्य युवतियां शामिल हैं। उन्हें तुरंत पकड़ा जाए। पुलिस सीओ जैसलमेर रूपसिंह इंदा ने कायमा के परिवारजनों से समझाइश की कि वे पोस्टमार्टम करवाने पर रजामंदी दे ताकि सही रिपोर्ट मिल सके। उन्होंने पत्रिका को बताया कि इस मामले में आरोपी पति को दस्तयाब कर लिया गया है। साथ ही आरोपी महिलाओं की तलाश के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इस संबंध में पुलिस की कई टीमें एक साथ अनुसंधान में जुटी हुई हैं।