scriptदो किमी तक वाहनों का जाम, परेशान हुए पैदल यात्री | Patrika News
जैसलमेर

दो किमी तक वाहनों का जाम, परेशान हुए पैदल यात्री

रामदेवरा लोक देवता बाबा रामदेव की समाधि के दर्शनों के लिए आए यात्री वाहनों से शनिवार को वाहनों का लंबा जाम लगने से पैदल चलने वाले यात्री खासे परेशान रहे।

जैसलमेरMar 01, 2025 / 07:59 pm

Deepak Vyas

jsm
रामदेवरा लोक देवता बाबा रामदेव की समाधि के दर्शनों के लिए आए यात्री वाहनों से शनिवार को वाहनों का लंबा जाम लगने से पैदल चलने वाले यात्री खासे परेशान रहे। जानकारी के अनुसार पोकरण से रामदेवरा आने वाले यात्री वाहनों की भारी भीड़ मुख्य बाजार में न जाकर वालिनाथ गेट से सीधे पोकरण रामदेवरा बायपास सड़क से होते हुए रामसरोवर के घाटों तक आ गई। ऐसे में रामसरोवर के घाटों के दक्षिण दिशा में वाहनों की भारी भीड़ रही, वही रेलवे स्टेशन की तरफ भी इसी सड़क से सैकड़ों वाहन गलियों में आकर मुख्य सड़कों पर खड़े हो गए। ऐसे में आवाजाही की सभी सड़क वाहनों से अवरुद्ध हो गई। वापसी में दर्शन के बाद इन वाहनों के भी शनिवार सुबह वालीनाथ गेट की तरफ जाने से वाहनों की भीड़ आमने सामने होने से करीब दो किमी लंबी डामर सड़क पर जाम लग गया, जो कि सुबह 7 बजे से लेकर सुबह करीब साढ़े आठ बजे तक लगा रहा। पोकरण डिप्टी भवानीसिंह को वाहनों के लंबे जाम की सूचना देने के बाद वाहनों का जाम सड़क से हटा। हर शुक्ल पक्ष में यही हालात इस सड़क की रहती है।

Hindi News / Jaisalmer / दो किमी तक वाहनों का जाम, परेशान हुए पैदल यात्री

ट्रेंडिंग वीडियो