पत्र में उल्लेख हैड कांस्टेबल को सैल्यूट और व्यवहार नहीं आता
पत्र में उल्लेख है कि जिला एवं सेशन न्यायाधीश जालोर द्वारा न्यायालय में विचाराधीन सेशन प्रकरण संख्या 16/2022 सरकार बनाम हंसमुख व अन्य में गवाह हैड कांस्टेबल पूनमाराम (539) पुलिस लाइन जालोर 6 नवंबर को न्यायालय में साक्ष्य के लिए उपस्थित हुआ। इस संबंध में न्यायालय द्वारा अवगत करवाया गया कि हैड कांस्टेबल को सैल्यूट करना भी नहीं आता। वहीं आचरण भी न्यायालय को समर्पित नहीं है। इस अनुचित आचरण से प्रतीत होता है कि उसे ट्रेनिंग की आवश्यकता है। इसके बाद एसपी ने निर्देश जारी करते हुए हैड कांस्टेबल पूनमाराम को 7 दिन तक पुलिस लाइन में 7 दिन तक परेड करवाते हुए सैल्यूट का अभ्यास करवाने तथा न्यायालय में उपस्थिति के दौरान अपनाए जाने वाले आचरण से पूर्ण रूप से करवाने के साथ पालना 10 दिन के भीतर भेजने के निर्देश जारी किए।