scriptRajasthan: राजस्थान में यहां NH-325 बाइपास पर 385 टन स्टील गर्डर से बनेगा रेलवे ब्रिज, सरपड़ दौड़ेंगे भारी वाहन | Railway bridge will be built with 385 ton steel girder on NH-325 bypass in Jalore | Patrika News
जालोर

Rajasthan: राजस्थान में यहां NH-325 बाइपास पर 385 टन स्टील गर्डर से बनेगा रेलवे ब्रिज, सरपड़ दौड़ेंगे भारी वाहन

Bypass Project: राजस्थान के जालोर से गुजर रहे नेशनल हाइवे 325 के बाइपास प्रोजेक्ट में सामतीपुरा रोड शनिधाम के पास रेलवे क्रॉसिंग के पास रेलवे ब्रिज 385 टन वजनी स्टील गर्डर से बनेगा।

जालोरMay 19, 2025 / 01:11 pm

Anil Prajapat

Railway-bridge

जालोर. रेलवे ब्रिज के पास बन रहा लोहे का क्रिब स्ट्रक्चर। (फोटो: पत्रिका)

जालोर। राजस्थान के जालोर से गुजर रहे नेशनल हाइवे 325 के बाइपास प्रोजेक्ट में सामतीपुरा रोड शनिधाम के पास रेलवे क्रॉसिंग के पास निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज 385 टन वजनी स्टील गर्डर से बनेगा। इसके लिए कुल 10 गर्डर कार्यस्थल पर पहुंच चुके है। 45 मीटर लंबे स्टील गर्डर हाइड्रो की सहायता से लगाए जाने है। इसके लिए विशेष स्ट्रक्चर का निर्माण किया जा रहा है।

संबंधित खबरें

पटरियों को क्रॉस करते हुए स्लाइडिंग स्ट्रक्चर से इस गर्डर को पटरियों के आर पार धकेला जाएगा। इसके लिए क्रिब का निर्माण किया जा रहा है, जिसके जरिये ही फाउंडेशन का कार्य किया जाएगा। क्रिब का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। क्रिब पुल के पास ही लोहे की स्लाइडिंग करने वाली मजबूत संरचना है। जिसके जरिये ही हाइड्रो से स्टील गार्डर पुल के ऊपरी हिस्से पर लगाए जाएंगे।

इसी मार्ग से होगी भारी वाहनों की आवाजाही

यह काम होने के बाद पुल के दोनों छोर पर सीमेंटेड ब्लॉक से बाकी हिस्से को भी जोडकऱ पुल को अंतिम रूप दिया जाएगा। बाइपास के हिस्से में यही अहम कार्य शेष है, जिसके लिए रेलवे की ओर से ब्लॉक मिलने का इंतजार है। यहां महत्वपूर्ण कार्य पूरा होने के बाद भारी वाहनों की आवाजाही इसी मार्ग से हो सकेगी।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में यहां 167 करोड़ की लागत से बन रहा वंदे भारत कोच मेंटेनेंस डिपो, जानें वर्कशॉप की खासियत

रेलवे से लेनी होगी प​​रमिशन

रेलवे की ओर से अनुमति मिलने के साथ ही स्टील गर्डर लगाए जाएंगे। उसके बाद ऊपरी हिस्से पर स्टील प्लेट्स और ज्वाइंट के काम को पूरा किया जाएगा। यह काम पूरा हो जाने के बाद कारपेट एरिया का काम किया जाएगा। इस कार्य के समानांतर ही पुल के दोनों छोर की ऊंचाई बढ़ाने और उसे इस संरचना से जोडऩे का काम भी किया जाएगा।

Hindi News / Jalore / Rajasthan: राजस्थान में यहां NH-325 बाइपास पर 385 टन स्टील गर्डर से बनेगा रेलवे ब्रिज, सरपड़ दौड़ेंगे भारी वाहन

ट्रेंडिंग वीडियो