जीवों का गोलियां में पुल पर दरार, खतरा
सांचौर से महज 5 किमी दूर जीवों का गोलियां क्षेत्र में बने पुल में दरारें आ गई हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि यदि समय रहते मरम्मत नहीं की गई, तो यह बड़ा हादसे का कारण बन सकता है।एनएचएआई की भूमिका संदेह के घेरे में
राष्ट्रीय महत्व की परियोजना में निर्माण गुणवत्ता की यह गिरावट राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की निगरानी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों ने एनएचएआई से जवाबदेही तय करने व दोषी एजेंसियों पर कार्रवाई की मांग की है।
सांचौर के 27 किलोमीटर क्षेत्र में भी उखड़ चुकी सड़कें
थराद ही नहीं, सांचौर के आसपास के 27 किमी क्षेत्र में भी अभी तक भारी वाहनों की नियमित आवाजाही शुरू नहीं हुई है, लेकिन सड़कें जगह-जगह से उखड़ चुकी हैं। यह स्पष्ट संकेत है कि निर्माण में मानकों की अनदेखी की गई है।भारतमाला पर यातायात विभागीय प्रक्रिया पूरी होने के बाद शुरू हो जाएगा, हालांकि यह एनएचएआई का मामला है। एक्सप्रेस वे के पुल पर अगर कहीं क्रेक जैसी कोई जानकारी सामने आने पर जरूर संज्ञान में लिया जाएगा।