scriptREET Exam: नकल कराने की कोशिश में बिना ID दिए होटल में ठहरे, पुलिस ने किया गिरफ्तार; 1 लाख कैश और 4 मोबाइल मिले | REET Exam in trying to cheat jalore police arrested 1 lakh cash and 4 mobiles found from jalore | Patrika News
जालोर

REET Exam: नकल कराने की कोशिश में बिना ID दिए होटल में ठहरे, पुलिस ने किया गिरफ्तार; 1 लाख कैश और 4 मोबाइल मिले

रीट परीक्षा (REET-2024) में नकल कराने की कोशिश में पुलिस ने जालोर से 2 लोगों का गिरफ्तार किया है।

जालोरFeb 28, 2025 / 08:32 pm

Lokendra Sainger

REET Exam 2024

आरोपी गणेशाराम के साथ भीखाराम

Jalore News: राजस्थान में रीट परीक्षा (REET-2024) के दूसरे दिन पुलिस ने जालोर से नकल कराने की कोशिश में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक कॉलेज संचालक और दूसरा फर्नीचर कारोबारी है। गणेशाराम के साथ भीखाराम अपने बेटा-बेटी और भांजा-भांजी को रीट का पेपर दिलवाने सांचौर से आया था।

संबंधित खबरें

गौरतलब है कि दोनों बिना आईडी के होटल रूम में ठहरे थे। आरोपियों के पास से एक लाख रुपए कैश, 4 मोबाइल और डॉक्युमेंट भी बरामद किए गए हैं। हालांकि मामले में चारों अभ्यर्थियों की लिप्तता सामने नहीं आई है।
पुलिस के अनुसार जालोर के झाब थाना क्षेत्र के देवडा निवासी गणेशाराम पुत्र ठाकराराम जाट और सांचौर के रानीवाड़ा रोड निवासी भीखाराम पुत्र भीयांराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया है। गणेशाराम का जालोर के देवड़ा में एक कॉलेज है। वह अभ्यर्थियों को उनके पिता भीखाराम के साथ होटल लेकर आया था।
पुलिस का कहना है कि चारों अभ्यर्थी तय समय पर ही होटल से एग्जाम सेंटर के लिए रवाना हो गए। जिसके चलते अभ्यर्थियों को नकल करवाने की योजना पर पानी फिर गया।

बता दें कि राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा-2025 आज संपन्न हो गई है। 27 और 28 फरवरी को आयोजित हुई इस परीक्षा के लिए 14 लाख 29 हजार 822 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था। जबकि 28 फरवरी को करीब 5 लाख 41 हजार 598 अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा आयोजित हुई।

Hindi News / Jalore / REET Exam: नकल कराने की कोशिश में बिना ID दिए होटल में ठहरे, पुलिस ने किया गिरफ्तार; 1 लाख कैश और 4 मोबाइल मिले

ट्रेंडिंग वीडियो