तहसीलदार को दी जानकारी
पीड़ित परिवार ने इस हादसे की जानकारी तहसीलदार भाद्राजून चंदन पंवार को लिखित रूप में दी है। पत्र के माध्यम से राज्य सरकार व जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई गई, लेकिन 22 जुलाई तक न कोई अधिकारी मौके पर पहुंचा, न ही कोई मुआवजा या राहत सहायता दी गई है।ग्रामीणों की मांग, तत्काल मिले सहायता
गांव के लोगों का कहना है कि यह प्रशासन की गंभीर लापरवाही है। पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता, राशन सामग्री और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नया मकान उपलब्ध कराया जाए।इनका कहना…
हमने तहसीलदार को लिखित में जानकारी दी है, लेकिन अब तक कोई मदद नहीं मिली। मकान टूट चुका है, अब रहने को भी जगह नहीं बची है।भीमाराम मेघवाल, पीड़ित परिवार सदस्य
चन्दन पंवार, तहसीलदार भाद्राजून घटना की जानकारी मिली है, स्थानीय हल्का पटवारी द्वारा मौका रिपोर्ट होने के बाद सर्वे कर आवास योजना का लाभ दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
निर्मल कुमार बामणीया, ग्राम विकास अधिकारी भाद्राजून