scriptFour Lane Project: 53.22 करोड़ की लागत से बदल रही राजस्थान के इस जिले की सूरत, जून से पहले मिलेगा बड़ा तोहफा | Work on the 18 km long Jalore-Bagra four lane in Jalore is progressing rapidly | Patrika News
जालोर

Four Lane Project: 53.22 करोड़ की लागत से बदल रही राजस्थान के इस जिले की सूरत, जून से पहले मिलेगा बड़ा तोहफा

Four Lane Project in Jalore: जालोर-बागरा फोरलेन 18 किमी लंबा है। इसे 53.22 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है। इस रूट पर करीब 1 हजार ग्रेनाइट इकाइयां हैं।

जालोरMay 15, 2025 / 04:55 pm

Rakesh Mishra

Four Lane Project: महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट में शामिल जालोर-बागरा फोरलेन प्रोजेक्ट में भागली टोल प्लाजा के पास डामरीकरण का काम शुरू हो चुका है। अब तक टू लेन यह मार्ग डामरीकरण के बाद 15 मीटर चौड़ा हो जाएगा और इसके बीच में 1.5 मीटर चौड़ा डिवाइडर भी बनेगा, जिससे ट्रेफिक व्यवस्था बेहतर होगी और संभावित हादसों की आशंका पर भी अंकुश लगेगा।
विभागीय निर्देशन में एजेंसी की ओर से पहले स्तर पर रेलवे स्टेशन रोड से कॉलेज तिराहे तक सीसी रोड का निर्माण पूरा कर लिया गया है। अब इस हिस्से पर डिवाइडर का काम शुरू हो रहा है। यहां मार्ग 14 मीटर चौड़ा है और इसके बीच में 1 मीटर चौड़ा डिवाइडर बन रहा है।

काम शुरू, यहां हो रहा डामरीकरण

पिछले तीन दिन में फोरलेन हिस्से में 3 किलोमीटर दायरे में डामरीकरण का कार्य पूरा कर लिया गया है। करीब 8 किलोमीटर दायरे में किसी तरह की अड़चन नहीं है। कुछ हिस्से में पोल और पाइप लाइन शिटिंग का काम बाकी है, जिससे थोड़ी दिक्कत वर्किंग एजेंसी को होगी। बारिश नहीं होती है तो एजेंसी की ओर से भागली टोल प्लाजा से लेकर सीएमएचओ ऑफिस के सामने तक मई माह के अंत तक डामरीकरण पूरा कर लिया जाएगा।

डिवाइडर के बेहतर उपयोग के विकल्प तलाश रहे

विभागीय जानकारी के अनुसार निर्माणाधीन सड़क मार्ग के बीच के हिस्से में डिवाइडर पर काफी खाली स्थान बचेगा। विभाग इस स्थान के सदुपयोग का विकल्प तलाश रहा है। पहले विकल्प के तौर पर फूलदार झाड़ियां लगाकर सौंदर्यन का प्लान संभावित है। दूसरे प्लान के रूप में अंधेरे में डूब रहने वाले इन मार्गों के बीच के हिस्से में लाइटिंग करने का प्लान किया जा रहा है।
यह वीडियो भी देखें

अब तक यह थी दिक्कत

भीनमाल बाइपास रोड से कॉलेज तिराहे से होते हुए शिवाजी नगर चौराहे तक बारिश के दौरान पानी का वेग से बहता था। पूर्व में यह डामर रोड थी, जिससे बारिश होने के साथ भारी वाहनों की आवाजाही के दौरान यह सड़क बिखर जाती थी। इस समस्या के स्थायी समाधान की कड़ी में अब यहां सीसी रोड बनाई गई है। दूसरी तरफ तासखाना क्षेत्र से बागरा के बीच ट्रेफिक लोड काफी ज्यादा रहता था। मार्ग संकरा होने से वाहन चालकों को दिक्कत होती थी। इसलिए यहां पर भी मार्ग को फोरलेन में क्रमोन्नत करते हुए अपग्रेड किया जा रहा है।

रेलवे ब्रिज तक बचे हिस्से का काम भी किया जाएगा

लेटा मार्ग रेलवे ओवरब्रिज और कॉलेज तिराहे के बीच करीब 80 मीटर दायरे में सड़क के दोनों छोर संकरे हैं और गड्ढे भी हैं। इस हिस्से को भी ठीक करवाया जाएगा और पुल से जोड़ते हुए इसकी चौड़ाई को भी 14 मीटर तक किया जाएगा। ताकि यातायात व्यवस्था और बेहतर हो सके। बता दें कि जालोर-बागरा फोरलेन 18 किमी लंबा है। इसे 53.22 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है। इस रूट पर करीब 1 हजार ग्रेनाइट इकाइयां हैं। वहीं 200 से अधिक लोडिंग ट्रक-ट्रेलर्स की आवाजाही बनी रहती है।

इन्होंने कहा

रेलवे स्टेशन रोड से कॉलेज तिराहे तक बने सीसी रोड के बीच डिवाइडर का काम करवाया जा रहा है। दूसरी तरफ भागली टोल नाके के पास फोरलेन रोड के डामरीकरण का काम शुरू हो चुका है। कुछ हिस्से में दिक्कतें हैं, जिन्हें दूर कर बकाया काम को जल्द से जल्द पूरा करवाया जाएगा।
अनिल शर्मा, जेईएन, पीडब्ल्यूडी, जालोर

Hindi News / Jalore / Four Lane Project: 53.22 करोड़ की लागत से बदल रही राजस्थान के इस जिले की सूरत, जून से पहले मिलेगा बड़ा तोहफा

ट्रेंडिंग वीडियो