scriptCG Election 2025: सबसे ज्यादा इन निकायों में दबा नोटा, 1 हजार से अधिक वोटर्स को पसंद नहीं आए कोई पार्षद प्रत्याशी | CG Election 2025: 1236 voters pressed NOTA button in Janjgir-Naila | Patrika News
जांजगीर चंपा

CG Election 2025: सबसे ज्यादा इन निकायों में दबा नोटा, 1 हजार से अधिक वोटर्स को पसंद नहीं आए कोई पार्षद प्रत्याशी

CG Election 2025: पिछले चुनाव की तुलना में अब नोटा के वोट प्रतिशत में कमी आई है। मतदाता जागरूक हो रहे हैं। क्योंकि नोटा में दिए गए वोट की गिनती नहीं होती न ही परिणाम में कोई असर पड़ता है।

जांजगीर चंपाFeb 17, 2025 / 02:42 pm

Laxmi Vishwakarma

CG Election 2025: सबसे ज्यादा इन निकायों में दबा नोटा, 1 हजार से अधिक वोटर्स को पसंद नहीं आए कोई पार्षद प्रत्याशी
CG Election 2025: नगर सरकार चुनने के लिए जिले के 1236 मतदाताओं को चुनाव मैदान में उतरे पार्षद प्रत्याशियों में से एक भी पसंद नहीं आए। इसलिए इतने मतदाताओं ने नोटा (इनमें से कोई नहीं) का बटन दबाया है। इसमें सबसे ज्यादा बार नोटा का बटन जांजगीर-नैला निकाय में दबा है। यहां कुल 298 मतदाताओं ने नोटा को अपना वोट दिया है। जबकि नोटा का बटन सबसे कम पामगढ़ नगर पंचायत में 31 बार ही दबा है।

CG Election 2025: 317 मतदाताओं ने नोटा में डाला अपना वोट

हालांकि पिछले चुनाव की तुलना में अब नोटा के वोट प्रतिशत में कमी आई है। मतदाता जागरूक हो रहे हैं। क्योंकि नोटा में दिए गए वोट की गिनती नहीं होती न ही परिणाम में कोई असर पड़ता है। उल्लेखनीय है कि 11 फरवरी को हुए नगरीय निकाय चुनाव में भी इस बार भी निर्वाचन आयोग ने नोटा का विकल्प ईवीएम मशीन में मतदाताओं को दिया था।
इस बार तो ईवीएम मशीन में नोटा का दो बटन दिया गया था क्योंकि महापौर/अध्यक्ष और पार्षद प्रत्याशियों के नाम एक साथ ईवीएम मशीन में था। ऐसे में अध्यक्ष और पार्षद प्रत्याशियों के लिए अलग-अलग नोटा का बटन दिया गया था। इसी तरह निकायों में अध्यक्ष पद पर खड़े प्रत्याशियों को भी मतदाताओं ने पसंद नहीं किया है।
यह भी पढ़ें

छत्तीसगढ़ में 173 निकायों के लिए कल डाले जाएंगे वोट, कड़ी सुरक्षा के बीच EVM लेकर मतदान दल हुए रवाना, देखें तस्वीरें

जांजगीर-नैला निकाय में अध्यक्ष के लिए नोटा में 317 मतदाताओं ने वोट डाला है। बलौदा नगर पंचायत में 126 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया था है तो नवागढ़ में 53 मतदाताओं ने नोटा में अपना वोट दिया है। इसी तरह जिले के सभी निकायों में अध्यक्ष पद के लिए नोटा का बटन मतदाताओं ने दबाया है। दरअसल, निकाय चुनाव में कुल 1 लाख 52 हजार 37 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

शहरी क्षेत्रों में आचार संहिता खत्म

नगरीय निकाय चुनाव संपन्न हो चुका है। इसको लेकर निकाय क्षेत्रों में लागू आदर्श आचार संहिता को खत्म कर दिया गया है। आचार संहिता हटने से अब फिर से भूमिपूजन, लोकार्पण संबंधित कार्य हो सकेंगे। आचार संहिता लागू होने से नए विभागीय कार्यों में रोक लग गई थी।
अब आचार संहिता हटने से उन कार्यो में गति आ सकेगी। नए राशन कार्ड, उज्जवला, पीएम आवास शहरी समेत अन्य योजना में नए आवेदनों में आचार संहिता केचलते ब्रेक लग गया था। हालांकि त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव अभी नहीं हुए हैं, इसलिए मतदान प्रभावित क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील ही रहेगी।

CG Election 2025: नोटा पर एक नजर (पार्षद)

निकाय नोटा

जांजगीर-नैला – 298

चांपा – 240

अकलतरा – 205

खरौद – 70

शिवरीनारायण – 63

बलौदा – 90
राहौद – 54

नवागढ़ – 47

सारागांव – 63

नरियरा – 75

पामगढ़ – 31

कुल – 1236

Hindi News / Janjgir Champa / CG Election 2025: सबसे ज्यादा इन निकायों में दबा नोटा, 1 हजार से अधिक वोटर्स को पसंद नहीं आए कोई पार्षद प्रत्याशी

ट्रेंडिंग वीडियो