scriptCG Election 2025: नामांकन रद्द होने पर मिस छत्तीसगढ़ फूट-फूटकर रोईं, बोलीं- मेरा दिल टूट गया.. | CG Election 2025: Miss Chhattisgarh Pooja Tandekar's nomination cancelled | Patrika News
जांजगीर चंपा

CG Election 2025: नामांकन रद्द होने पर मिस छत्तीसगढ़ फूट-फूटकर रोईं, बोलीं- मेरा दिल टूट गया..

CG Election 2025: इस प्रकार अब 11 नगरीय निकायों में 607 पार्षद व 50 अध्यक्ष के लिए प्रत्याशी मैदान में हैं। तीनों का नाम कटने का कारण आयु कम होना बताया जा रहा है..

जांजगीर चंपाJan 31, 2025 / 03:06 pm

चंदू निर्मलकर

CG Election 2025
CG Election 2025: नगरीय चुनाव के लिए नामांकन दाखिले के बाद अब राजनीति गरमाने लगी है। नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद दो दिन स्क्रूटनी के दौरान नपा अकलतरा व नपं नवागढ़ में 1-1 अध्यक्ष व जांजगीर-नैला पालिका एक पार्षद अभ्यर्थियों का नामांकन निरस्त हो गया। इस प्रकार अब 11 नगरीय निकायों में 607 पार्षद व 50 अध्यक्ष के लिए प्रत्याशी मैदान में हैं। तीनों का नाम कटने का कारण आयु कम होना बताया जा रहा है।

CG Election 2025: 25 साल होने पर 2 दिन कम

इसमें मिस छत्तीसगढ़ पूजा टांडेकर मात्र 2 दिन 25 साल होने में बची हुई थी। ऐसे में उनका भी नामांकन निरस्त हुआ। नगरीय निकाय चुनाव के लिए 22 जनवरी से नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया प्रारंभ हुई थी। इस दौरान पर्चा दाखिल करने के लिए बनाए गए नामांकन केंद्रों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। जिले में तीन नगर पालिका व 8 नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए 52 उमीदवारों ने 28 जनवरी तक पर्चा दाखिल किए। पार्षद के लिए 11 नगरीय निकायों में 608 उमीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। 29, 30 जनवरी को दाखिल पर्चों की संविक्षा की गई।
यह भी पढ़ें

CG Election 2025: रायगढ़ में भाजपा की जीत, मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कांग्रेस का बंटाधार है, देखें वीडियो

दो और प्रत्याशियों को लगा झटका

स्क्रूटनी के दौरान तीन अभ्यर्थियों का नामांकन निरस्त किया गया। इसमें पार्षद के लिए जांजगीर-नैला से एक व अध्यक्ष के लिए एक अकलतरा व एक नवागढ़ अभ्यर्थी शामिल है। जांजगीर-नैला वार्ड नंबर 6 नीरा राठौर पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ रही थी। स्क्रूटनी के दौरान उसका फार्म रिजेक्ट किया गया। नीरा राठौर 21 वर्ष पूर्ण नहीं की थी। दो माह बाकी था। नवागढ़ में निर्दलीय अध्यक्ष पद के लिए गायत्री कश्यप भी नामांकन फार्म जमा की थी। 25 साल से कम उम्र होने के कारण फार्म रिजेक्टर किया गया। पूजा अपनी समस्या को लेकर गुहार लगाने कलेक्टर कार्यालय भी पहुंची, लेकिन नियम के चलते उनको निराशा हाथ लगी। पूजा मिस छत्तीसगढ़ के रूप में याति हासिल करने के बाद राजनीति में अपना भाग्य आजमाना चाहती थी।

Hindi News / Janjgir Champa / CG Election 2025: नामांकन रद्द होने पर मिस छत्तीसगढ़ फूट-फूटकर रोईं, बोलीं- मेरा दिल टूट गया..

ट्रेंडिंग वीडियो