scriptCG News: विवाह की थी पूरी तैयारी, मंडप में अचानक पहुंची पुलिस तो मच गया हड़कंप, एक साथ रुके 3 बाल विवाह | CG News: 3 child marriages stopped in Janjgir-Champa | Patrika News
जांजगीर चंपा

CG News: विवाह की थी पूरी तैयारी, मंडप में अचानक पहुंची पुलिस तो मच गया हड़कंप, एक साथ रुके 3 बाल विवाह

CG News: जांजगीर-चांपा के सोंठी गांव में नाबालिग लड़के से एक लड़की की जबरन शादी कराई जा रही थी। लड़की की मां ने चाचा की इस कोशिश की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मंडप में पहुंची और बाल विवाह को रुकवाया।

जांजगीर चंपाJul 03, 2025 / 08:39 am

Laxmi Vishwakarma

मंडप में पहुंची पुलिस और रुकवाया बाल विवाह (Photo source- Patrika)

मंडप में पहुंची पुलिस और रुकवाया बाल विवाह (Photo source- Patrika)

CG News: नाबालिग के चाचा द्वारा जबरन बाल विवाह कराया जा रहा था। मां ने पुलिस को सूचना दी। फिर मंडप में पुलिस पहुंची और बाल विवाह रुकवाया गया। पुलिस के अनुसार बालिग लड़की की मां ने पुलिस को सूचना दी कि लड़की की शादी उनके चाचा द्वारा एक नाबालिग लड़के से कराई जा रही है।
सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा विजय पाण्डेय द्वारा तत्काल थाना प्रभारी बम्हनीडीह भवानी सिंह चौहान को जांच कर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया।

यह भी पढ़ें

नाबालिग का पहले किया अपहरण, फिर डेढ़ साल से बना रहा शारीरिक संबंध, उसके बाद जो हुआ…

CG News: ग्राम सोंठी पहुंचकर पुलिस ने जांच की। जिसके बाद जन्मप्रमाण के अनुसार लड़की का बालिग होना पाया गया। वहीं लड़का नाबालिग था। पुलिस ने परिजनों को समझाइश दी गई और शादी रुकवाई गई। मां की जागरूकता से 3 नाबालिगों की शादी रुक गई। बताया गया है कि गुरावट में चार लोगों का विवाह था, जिसमें से 3 नाबालिग थे।

Hindi News / Janjgir Champa / CG News: विवाह की थी पूरी तैयारी, मंडप में अचानक पहुंची पुलिस तो मच गया हड़कंप, एक साथ रुके 3 बाल विवाह

ट्रेंडिंग वीडियो