मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 6 जनवरी को जिला मुख्यालय के दौरे पर रहेंगे और वहां हाईस्कूल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में 183.41 करोड़ रुपए के 285 विभिन्न विकास कार्यो की सौगात देंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री साय खोखरा में स्पोर्ट्स कॉप्लेक्स, हसदेव क्रिएटर्स हब, कलेक्टोरेट परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे एवं मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामूहिक कन्या विवाह कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम में देव साय मुख्य अतिथि के रूप शामिल होंगे। साथ ही विशिष्ट अतिथि नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत होंगे। अध्यक्षता प्रभारी मंत्री ओपी चौधरी करेंगे।
इन विकास कार्यों की देंगे सौगात
मुख्यमंत्री का जिला आगमन दोपहर 12 बजे होगा। जिलेवासियों को कई सौगात देने के बाद हाईस्कूल मैदान में कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। जहां 183 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात देंगे। इसमें मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा 65.2 करोड़ की लागत के 173 कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा। जिसमें लोक निर्माण विभाग के 28.17 करोड़ रुपए की लागत से 21 कार्य, सीजीएमएससी के 7.56 करोड़ रुपए की लागत से 8 कार्य, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के 19.41 करोड़ रुपए की लागत से 114 कार्य, कार्य अभि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क के 2.86 करोड़ रुपए की लागत से 8 कार्य, गृह निर्माण मण्डल के 1.19 करोड़ रुपए की लागत से 2 कार्य, जनपद पंचायत नवागढ 2.32 करोड़ रुपए की लागत से 8 कार्य, नगर पालिका परिषद अकलतरा 0.47 करोड़ रुपए की लागत से 1 कार्य, जनपद पंचायत बहनीडीह 0.62 करोड़ रुपए की लागत से 2 कार्य, जनपद पंचायत पामगढ़ 1 करोड़ रुपए की लागत से 4 कार्य, जनपद पंचायत अकलतरा 0.68 करोड़ रुपए की लागत से 2 कार्य सहित अन्य विकास कार्य की सौगात देंगे।
खिलाड़ियों को मिलेंगी अत्याधुनिक सुविधाएं
मुनुंद रोड में स्पोर्ट्स स्टेडियम का लोकार्पण मुख्यमंत्री आज करेंगे।
जांजगीर चांपा जिले में लंबे समय से स्टेडियम नहीं होने से खिलाड़ियों को भटकना पड़ता था। स्पोर्ट्स स्टेडियम में बड़े खेल मैदान में बाक्स क्रिकेट, फुटबाल मैदान, बास्केटबाल, वालीबाल, रनिंग ट्रेक, बैडमिंटन, लंबी कूद, कबड्डी, लॉन टेनिस, स्केटिंग ग्राऊंड, योगा ग्राऊंड, खो-खो आदि की खेल सुविधाएं बनकर तैयार है। दूसरे प्रकार के खेल मैदान में सुविधा स्थानीय आवश्यकता के अनुसार विकसित किए जाएंगे। इसमें फुटबाल ग्राऊंड के लिए स्पेशल घास का मैदान तैयार किया गया है। साथ ही रनिंग ट्रैक भी जबरदस्त तैयार किया गया है।
कई रुट डायवर्ट
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के आगमन को लेकर आज शहर में रूट परिवर्तन किया गया है। इसमें आज जिला मुख्यालय में आ रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। नवागढ़, केरा, शिवरीनारायण व पामगढ़ से आने वाले वाहन कचहरी चौक में उतरकर वाहनों को चर्च के बगल मैदान में पार्किंग करेंगे। नैला अकलतरा की ओर से आने वाले वाहन तुलसी भवन के सामने स्थल पर पार्किंग करेंगे। चांपा, बिर्रा, बहनीडीह, सक्ती की ओर से वाले वाहन बीटीआई चौक में लोगों को उतारकर टीवीएस शो रूम, ड्रीम पाइंट होटल के सामने पार्क करेंगे। शासकीय अधिकारी, मीडिया अपनी वाहनों को डीईओ ऑफिस में करेंगे। व्हीआईपी 1, 2, 3 कृषि ऑफिस, ब्लॉक कालोनी, डाईट में रुकेंगे।
महासमुंद जिले के दौरे पर
मुख्यमंत्री अपरान्ह 2.30 बजे पुलिस लाइन हेलीपेड खोखरा भांठा, जांजगीर से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 3.15 बजे महासमुंद जिले के ग्राम मचेवा पहुंचेंगे और कार द्वारा वहां से स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय प्रांगण महासमुंद आएंगे। मुख्यमंत्री यहां विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन और शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री शाम 4.50 बजे रायपुर लौट आएंगे।