CG Panchayat Chunav: बकरे को बनाया स्टार प्रचारक, प्रत्याशी ने कहा- जीत हुई तो इसी का मटन मतदाताओं को बांटा जाएगा..
CG Panchayat Chunav: ग्राम सरकार की सत्ता पर काबिज होने के लिए प्रत्याशी अलग-अलग तरीके से प्रचार कर मतदाताओं को अपनी ओर करने में लगे हुए हैं। इस कड़ी में जांजगीर चांपा से खबर आई है कि..
CG Panchayat Chunav: छत्तीसगढ़ में निकाय के बाद अब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर चुनावी रंग दिखने लगा है। ग्राम सरकार की सत्ता पर काबिज होने के लिए प्रत्याशी अलग-अलग तरीके से प्रचार कर मतदाताओं को अपनी ओर करने में लगे हुए हैं। इस कड़ी में जांजगीर चांपा से खबर आई है कि एक पंच प्रत्याशी ने बकरे को स्टार प्रचारक बनाया है।
शहरी संग्राम के बाद अब गांवों में चुनावी प्रचार प्रसार तेज हो गया है। प्रदेश में पहले चरण का चुनाव 17 फरवरी को होगा। इसके लिए आज से मतदान दलों को रवाना किया जा रहा है। इस बीच जांजगीर जिले बम्हनीडीह ब्लॉक के अफरीद पंचायत में एक पंच ने बकरे को स्टार प्रचारक बनाया है। प्रत्याशी ने बताया कि इसकी मंशा यह है की उसकी जीत हुई तो इसी बकरे के मटन को मतदाताओं को बांटा जाएगा।
यहां होगी पहले चरण की वोटिंग
पहले चरण में बम्हनीडीह और अकलतरा जनपद क्षेत्र के लिए वोटिंग होगी। पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से संपन्न होगा। इसमें पंच प्रत्याशी के लिए सफेद, सरपंच के लिए नीला, जनपद पंचायत सदस्य के लिए पीला और जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी बैलेट पेपर से मतदान होगा। ज्ञात हो कि जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तीन चरणों में संपन्न होना है।
जिले में कुल 6 लाख 81 हजार 57 ग्रामीण मतदाता जिला पंचायत सदस्य,जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच और वार्ड पंच चुनने के लिए मतदान करेंगे। इनमें 3लाख 43 हजार 881 पुरुष और 3 लाख 37 हजार 170 महिला वोटर्स हैं। वहीं 6 अन्य मतदाता शामिल हैं जो त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे मतदान होगा। मतदान के बाद स्थल में ही मतगणना भी की जाएगी और विजेता प्रत्याशी की घोषणा कर दी जाएगी। पंचायत चुनाव को लेकर गांवों में प्रत्याशियों द्वारा प्रचार-प्रसार कर पसीना बहाया जा रहा है।
Hindi News / Janjgir Champa / CG Panchayat Chunav: बकरे को बनाया स्टार प्रचारक, प्रत्याशी ने कहा- जीत हुई तो इसी का मटन मतदाताओं को बांटा जाएगा..