scriptCG Weather Update: प्रदेश के कई इलाकों में आंधी-बारिश के साथ गिरे ओले, 5-6 डिग्री तक लुढ़का पारा, गर्मी से मिली राहत | CG Weather Update: mercury dropped by 5-6 degrees due to rain and hailstorm | Patrika News
जांजगीर चंपा

CG Weather Update: प्रदेश के कई इलाकों में आंधी-बारिश के साथ गिरे ओले, 5-6 डिग्री तक लुढ़का पारा, गर्मी से मिली राहत

CG Weather Update: मौसम विभाग रायपुर के वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के अनुसार एक उत्तर दक्षिण द्रोणिका मध्य उत्तर प्रदेश से दक्षिण तमिलनाडु तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।

जांजगीर चंपाMay 05, 2025 / 11:43 am

Laxmi Vishwakarma

CG Weather Update: प्रदेश के कई इलाकों में आंधी-बारिश के साथ गिरे ओले, 5-6 डिग्री तक लुढ़का पारा, गर्मी से मिली राहत
CG Weather Update: अप्रैल अंतिम व मई के शुरूआत में मौसम में हुए बदलाव से गर्मी से राहत मिली। शनिवार को शाम को रूक-रूककर देर रात तक बारिश होती रही। वहीं रविवार को सुबह से बादल छाए रहे। दोपहर में कम तपन का अहसास हुआ। शाम को मौसम खुशनुमा रहा। मौसम में बदलाव के कारण तापमान में 5 से 6 डिग्री गिरावट दर्ज की गई।

संबंधित खबरें

CG Weather Update: सड़क में पसरा सन्नाटा

एक साथ दो सिस्टम सक्रिय होने से जिले में पिछले सप्ताह भर से मौसम बदला हुआ है। शुक्रवार को भी सुबह तेज बारिश हुई। इसके बाद दोपहर में धुप का नजारा रहा। इसके बाद दूसरे दिन शनिवार को भी मौसम कुछ ऐसा ही रहा। सुबह 10 बजे से लोग गर्मी से परेशान रहे। इसके बाद दोपहर 2 बजे जिले का तापमान 41 डिग्री पर पहुंच गया। दोपहर में सड़क में सन्नाटा पसर गया।
4 बजे मौसम ने अचानक करवट बदल ली। फिर काले बादल छा गए। तेज आंधी का दौर चला। फिर घंटे भर तक तेज बारिश हुई। इसके बाद बूंदाबांदी का दौर शुरू हो गया। इसके बाद रविवार को सुबह से ही बादल छाए रहे। तेज धूप नहीं निकली, लोग सोच रहे थे कि बारिश होगी। हालांकि बारिश नहीं हुई। लेकिन गर्मी से राहत मिली।
यह भी पढ़ें

CG Weather Update: कुछ ही देर में रायपुर सहित इन जिलों में होगी बारिश, गिरेंगे ओले, IMD ने दी चेतावनी

रविवार को दिन का तापमान 36.2 तो रात का तापमान 21.4 डिग्री दर्ज किया गया। सप्ताह भर पहले जहां भीषण गर्मी से लोग परेशान हो रहे थे, तापमान 44 डिग्री पर पहुंच गया था। रविवार को शाम मौसम खुशनुमा होने से गार्डन व बाहर घुमने सपरिवार सहित निकले। बदलाव में हर रोज सुबह व शाम को बिजली ने लोगों को परेशान कर दिया।

आज से फिर तापमान में वृद्धि का दौर शुरू

CG Weather Update: मौसम विभाग रायपुर के वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के अनुसार एक उत्तर दक्षिण द्रोणिका मध्य उत्तर प्रदेश से दक्षिण तमिलनाडु तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। एक-दो स्थानों पर शाम को हल्की बूंदाबांदी होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। जिले में अधिकतम तापमान में वृद्धि का दौर प्रारंभ होने की संभावना है। अब फिर भीषण गर्मी का पड़ने की संभावना है।

Hindi News / Janjgir Champa / CG Weather Update: प्रदेश के कई इलाकों में आंधी-बारिश के साथ गिरे ओले, 5-6 डिग्री तक लुढ़का पारा, गर्मी से मिली राहत

ट्रेंडिंग वीडियो