scriptकांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू गिरफ्तार, तो यहां के MLA समेत 11 सहयोगियों पर केस दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला? | Congress MLA Baleshwar Sahu arrested and FIR against Janjgir MLA | Patrika News
जांजगीर चंपा

कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू गिरफ्तार, तो यहां के MLA समेत 11 सहयोगियों पर केस दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला?

Congress Party: पुलिस ने जिले के दो कांग्रेसी विधायक के खिलाफ कार्रवाई की है। जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू को मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

जांजगीर चंपाJul 02, 2025 / 11:29 am

Khyati Parihar

CG Congress

फाइल फोटो पत्रिका

CG Congress: पुलिस ने जिले के दो कांग्रेसी विधायक के खिलाफ कार्रवाई की है। जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू को मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किया गया। हालांकि जमानतीय धारा होने पर उन्हें रिहा कर दिया गया। वहीं जांजगीर-चांपा विधायक ब्यास कश्यप सड़क की मांग को लेकर चक्काजाम में शामिल हुए थे। इसलिए मामला दर्ज किया गया।
पुलिस के अनुसार, 10 जून को आवेदक चंद्रशेखर राठौर निवासी शंकर नगर चांपा द्वारा थाना चांपा में लिखित आवेदन प्रस्तुत किया गया। पड़ोसी विधायक जैजैपुर बालेश्वर साहू द्वारा उनके मकान की दीवार पर जबरन अपना एसी का आउटर यूनिट लगाया है। इस संबंध में कई बार मौखिक आग्रह करने के बाद भी यूनिट नहीं हटाया गया। घटना दिनांक को चंद्रशेखर राठौर के जीजा हेमंत राठौर जांजगीर में ठेकेदारी कार्य करते हैं। उनके घर पर मौजूद थे।
प्रार्थी द्वारा घटना की जानकारी देने पर हेमंत राठौर ने विधायक के निर्माणाधीन मकान में कार्यरत मजदूरों से एसी का आउटर यूनिट हटाने के लिए कहा। इस बात पर विधायक बालेश्वर साहू ने अपने मकान के पोर्च में आकर प्रार्थी एवं उनके परिवारजनों से अनावश्यक विवाद किया तथा गाली-गलौज की। इस दौरान हेमंत राठौर द्वारा पूरी घटना की मोबाइल से रिकॉर्डिंग की जा रही थी, जिसे देखकर विधायक द्वारा मोबाइल छीनकर रिकॉर्डिंग डिलीट कर दी गई। विरोध करने पर हेमंत राठौर को 6-7 थप्पड़ मारते हुए गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गई।
शिकायत की जांच के बाद अपराध प्रमाणित पाए जाने पर आरोपी विधायक बालेश्वर साहू के खिलाफ धारा 329 (4), 296, 351 (2), 115 (2) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान अपराध सिद्ध पाए जाने पर विधायक बालेश्वर साहू को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण जमानतीय होने से उन्हें मुचलका जमानत पर रिहा किया गया है।
यह भी पढ़ें

बड़ी खुशखबरी! छत्तीसगढ़ के इन जिलों में बिछेगा सड़कों का जाल, 57 करोड़ की परियोजनाओं को मिली मंजूरी

विधायक सहित अन्य 13 के खिलाफ भी मामला दर्ज

30 जून लगभग सुबह 11 बजे जर्वे के सरपंच, विधायक, जनप्रतिनिधी सहित अन्य लोगों के द्वारा अपने अन्य सहयोगी महिला- पुरुष के साथ मिलकर खोखसा ओवरब्रिज के पास से जर्वे (च) होते हुए पीथमपुर तक की सड़क खराब होने की बातों को लेकर खोखसा ओवरब्रिज में अवागमन को अवरुद्ध करते हुए चक्काजाम किया था। जिसमें आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जिसे ध्यान में रखते हुए जांजगीर पुलिस द्वारा चक्काजाम करने वालों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही थी। प्रकरण में शीघ्र आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
विधायक ब्यास कश्यप, जर्वे सरपंच उत्तरा कश्यप पति कमल कश्यप, जर्वे उप सरपंच योगेश कश्यप, जिला पंचायत सदस्य उमा राजेन्द्र राठौर, पार्षद वार्ड नंबर 4 अरमान खान, जनपद सदस्य डिगेश्वर यादव, बीडीसी टंकेश्वर यादव, पंच जर्वे संजय यादव, ग्रामीण गोपाल कश्यप, किशोर सिंह, प्रियांश तिवारी, गिरधारी कश्यप, संदीप सहित अन्य शामिल हैं।

विधानसभा अध्यक्ष को दी गई सूचना

पुलिस ने बताया कि विधायक बालेश्वर साहू के खिलाफ सबूत पाए जाने पर गिरफ्तार किया गया। साथ ही गिरफ्तारी की सूचना विधानसभा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा रायपुर को प्रेषित की गई है।

अब चक्काजाम करने से डरेंगे लोग

जिले में छोटी-छोटी बातों पर लेकर चक्काजाम करने में उतारू हो जाते हैं। इससे आम जनता सहित आवागमन करने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। खासकर मरीज को अस्पताल पहुंचने में बहुत परेशानी होती है। पुलिस द्वारा आम जनता क्या अब विधायक पर एफआईआर दर्ज की गई। ऐसे में अब लोग चक्काजाम करने से डरेंगे।

Hindi News / Janjgir Champa / कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू गिरफ्तार, तो यहां के MLA समेत 11 सहयोगियों पर केस दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला?

ट्रेंडिंग वीडियो