scriptCrime News: दलित युवक को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटा, पीने के लिए मांगता रहा पानी, फिर…. 7 के खिलाफ जुर्म दर्ज | Crime News: Dalit youth stripped naked and brutally beaten | Patrika News
जांजगीर चंपा

Crime News: दलित युवक को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटा, पीने के लिए मांगता रहा पानी, फिर…. 7 के खिलाफ जुर्म दर्ज

Crime News: सक्ती जिले से एक ऐसी वीभत्स और शर्मनाक घटना सामने आई है। जिसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया है। एक दलित युवक को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटा गया है।

जांजगीर चंपाApr 12, 2025 / 09:01 am

Khyati Parihar

Crime News: दलित युवक को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटा, पीने के लिए मांगता रहा पानी, फिर…. VIDEO हुआ वायरल
Crime News: सक्ती जिले से एक ऐसी वीभत्स और शर्मनाक घटना सामने आई है। जिसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया है। एक दलित युवक को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटा गया है। मारपीट के दौरान युवक पानी के लिए तड़पता रहा। वो लोगों से पानी मांगता रहा लेकिन किसी ने उसे पीने के लिए पानी तक नहीं दिया।
घटना 9 अप्रैल की बताई जा रही है। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। घटना मालखरौदा थाना क्षेत्र के ग्राम बड़े रबेली की है। मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम बासिन थाना डभरा निवासी राहुल अंचल पिता माधव 9 अप्रैल की शाम ग्राम बड़े रबेली गया था। इस दौरान युवक का गांव के कुछ युवकों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। कुछ लोगों का कहना है कि मामला प्रेम प्रसंग का है। इसके बाद ग्रामीणों ने युवक को रात भर पीटा। अगले दिन सुबह फिर युवक को निर्वस्त्र करके उसकी पिटाई की गई।
इतना ही नहीं उसे निर्वस्त्र कर उसे गांव में घुमाया भी गया। मारपीट के दौरान युवक पानी के लिए तरसता रहा। उसने ग्रामीणों से पानी भी मांगा लेकिन किसी ने उसे पीने के लिए पानी नहीं दिया। पीड़ित युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे सिर, आंख और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई हैं। वर्तमान में युवक को रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। इस घटना के दौरान गांव के अधिकांश लोग मूक दर्शक बने रहे। किसी ने ग्रामीणों को रोकने की कोशिश नहीं की।
यह भी पढ़ें

ASI पर 2 लाख रुपए का रिश्वत लेने का आरोप, लोगों ने थाने में जमकर किया हंगामा, देखें VIDEO

इन सात पर जुर्म दर्ज

दलित समाज के लोगों में गुस्सा फूट पड़ा और जीआर बंजारे पिता कार्तिक बौद्ध की रिपोर्ट पर पुलिस ने बड़े रबेली निवासी सूर्या चंद्रा,बलवंत चंद्रा, गोविंद चंद्रा, हेमप्रकाश चौहान, चक्रधर चंद्रा, मणी चंद्रा एवं भागी चंद्रा के खिलाफ बड़ी बड़ी 10 धाराओं के तहत जुर्म दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरतारी नहीं हुई है।
मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है। पीड़ित से बयान लेने के बाद 7 लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया गया है। – मनीष कुंवर, एसडीओपी सक्ती

Hindi News / Janjgir Champa / Crime News: दलित युवक को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटा, पीने के लिए मांगता रहा पानी, फिर…. 7 के खिलाफ जुर्म दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो