scriptCG Crime: खेत में फंदे से लटकता हुआ मिला युवक का शव, जाँच में जुटी पुलिस | Dead body of a youth found hanging in the field, police engaged | Patrika News
जांजगीर चंपा

CG Crime: खेत में फंदे से लटकता हुआ मिला युवक का शव, जाँच में जुटी पुलिस

CG Crime: दो-तीन दिन पुरानी बताई जा रही है। घटना पामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम कुटराबोड के हेड़सपुर खार की है। पुलिस के अनुसार ग्राम कुटराबोड़ में हेडसपुर के नाला खार के पास लगे एक पेड़ में शुक्रवार की सुबह लोगों ने एक झूलती हुई लाश देखी।

जांजगीर चंपाMar 01, 2025 / 02:35 pm

Love Sonkar

CG Crime: खेत में फंदे से लटकता हुआ मिला युवक का शव, जाँच में जुटी पुलिस
CG Crime: पामगढ़ में नाले के किनारे पेड़ में एक व्यक्ति की फंदे से लटकी हुई लाश मिली है। लाश लगभग दो-तीन दिन पुरानी बताई जा रही है। घटना पामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम कुटराबोड के हेड़सपुर खार की है। पुलिस के अनुसार ग्राम कुटराबोड़ में हेडसपुर के नाला खार के पास लगे एक पेड़ में शुक्रवार की सुबह लोगों ने एक झूलती हुई लाश देखी।
यह भी पढ़ें: CG Accident: धान के परिवहन में लगे ट्रक ने युवक को कुचला, शव के उड़े चिथडे़

इसकी सूचना गांव में आग की तरह फैल गई। जिसे देखने के लिए गांव में बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे। लेकिन किसी को भी उक्त व्यक्ति के संबंध में कोई जानकारी नहीं हो रही है। संभवत यह लाश किसी अन्य गांव के रहने वाले की हो सकती है।
खबर लिखे जाने तक मौके पर पुलिस नहीं पहुंची थी। हालांकि पुलिस को सूचना दे दी गई है। पुलिस के जांच के बाद ही असली सच्चाई सामने आएगी। फिलहाल पामगढ़ पुलिस ने मर्ग कायम किया है।

Hindi News / Janjgir Champa / CG Crime: खेत में फंदे से लटकता हुआ मिला युवक का शव, जाँच में जुटी पुलिस

ट्रेंडिंग वीडियो