Devshayani Ekadashi 2025: चार माह तक नहीं होंगे कोई मांगलिक कार्य
देवशयनी एकादशी आज है।
हिंदू धर्म के अनुसार इस दिन भगवान हरि नारायण विष्णु शयन करते हैं। भगवान विष्णु के शयन करने के कारण सभी तरह के मांगलिक कार्य 4 माह बंद हो जाएंगे। इस बार १ नवंबर को देवउठनी एकादशी से देव उठेंगे। पंडित हरनारायण तिवारी के अनुसार १ नवंबर को देवउठनी एकादशी है। इसके अगले दिन तुलसी विवाह है।
व्रती तुलसी विवाह आषाढ़ शुक्ल एकादशी के दिन देवशयनी एकादशी मनाई जाती है, जो कार्तिक शुक्ल एकादशी यानी 4 माह तक विष्णु का शयनकाल माना जाता है। देवशयनी या हरिशयनी एकादशी का व्रत करने से समस्त पाप नष्ट होते हैं। इस एकादशी के दिन पीपल में जल अर्पित करना चहिए। भगवान विष्णु को शयन कराने के पूर्व खीर, पीले फल और पीले रंग की मिठाई का भोग लगाना चहिए।
इस दौरान कोई भी शुभ व मांगलिक कार्य नहीं होते हैं। यह समय चातुर्मास का होता है। ज्योतिषाचार्य के अनुसार आषाढ़ शुक्ल पक्ष एकादशी की तिथि 5 जुलाई को 6.58 पर शुरू हुआ है। जो ६ जुलाई को रात 9.14 बजे तक रहेगा। उदया तिथि के आधार पर देवशयनी एकादशी का व्रत ६ जुलाई दिन रविवार को रखा जाएगा और व्रत का पारण सोमवार को होगा। इसकी वजह से चार माह तक कोई मांगलिक कार्य नहीं होंगे।
व्यवसाय पर पड़ेगा असर
देवशयनी एकादशी के कारण विवाह आदि मांगलिक कार्य पर विराम लगने से व्यापार पर भी असर रहेगा। ऑनलाइन कारोबार की तेजी के कारण बाजार में अपेक्षाकृत मंदी की मार झेल रहा है। मांगलिक कार्य बंद होने से इन चार माह में ग्राहकी घटेगी। शादी विवाह की खरीदारी नहीं होने के कारण ज्यादा मात्रा में सामान लेने वाले, कूलर फ्रिज पंखा एसी एलईडी, कपड़े, ज्वेलरी आदि की खरीदारी नहीं होगी। हालांकि नवरात्र में मांगलिक कार्य होंगे तो बाजार में कुछ तेजी दिखेगी। वर्ष भर में नवरात्र, आखातीज जैसे कुछ अबूझ मुहूर्त होते हैं। जिनमें सभी मांगलिक कार्य किए जा सकते हैं। इस वर्ष सिर्फ 12 शुभ मुहूर्त शेष
Devshayani Ekadashi 2025: इस माह का 6 जुलाई को
देवशयनी एकादशी है। इसके बाद नवंबर में ही विवाह मुहूर्त होंगे। नवंबर में 2, 3, 8, 12, 15, 16, 22, 23 व 25 नवंबर है। इसी तरह दिसंबर में 4, 5, 6 को शुभ मुहूर्त होगा। इस तरह वर्ष 2025 में अब कुल 12 दिन ही विवाह के शुभ मुहूर्त होंगे। इस बार 6 जुलाई से देवशयन काल शुरू हो रहा है, जो 118 दिन चलेगा। इस बार पिछले बार से सभी त्योहार लगभग 11 दिन जल्दी आ रहे हैं।