Janjgir Champa News: हादसा या आत्महत्या! रेलवे ट्रैक पर कई टुकड़ों में मिला 2 दोस्तों का शव, मरने वाले में एक नाबालिग
CG News: मालगाड़ी से पार कर बीच वाले रेलवे ट्रैक क्रॉस कर रहे दो दोस्तों की मुंबई-हावड़ा मेल की चपेट में आने से मौत हो गई। दोनों के शव रेलवे ट्रैक में क्षत-विक्षत हालात में मिले हैं।
Janjgir Champa News: जांजगीर चांपा जिले के कोसमंदा सिवनी के आसपास के गांव में इन दिनों नशे के सौदागर सक्रिय हैं। नशे के रूप में कोडिन सिरप, एल्प्राक्स टेबलेट सहित अन्य सामान इस्तेमाल कर रहे हैं। नतीजतन लोगों की जान जा रही है। कुछ इसी तरह की घटना के चलते दो युवकों की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि दो युवक नशा करने के बाद रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। इसी दौरान रेलवे ट्रैक में मेल आ गई। इसकी चपेट में आकर दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार कोसमंदा निवासी भानू साहू अपने एक नाबालिग दोस्त के साथ बुधवार की रात घर से बाहर घूमने निकले थे। रात में कोसमंदा स्थित रेलवे ट्रेक के पास अपनी बाइक को रख घूम रहे थे। दोनों शराब के नशे में थे।
बुधवार की रात करीब 11.30 बजे वापस रेलवे ट्रैक के पास दोनों दोस्त पहुंचे। रेलवे ट्रैक में मालगाड़ी ऊपर चढ़कर पार कर दूसरे ट्रैक पर पहुंच गए। इसी दौरान दूसरे रेलवे ट्रैक में मुंबई-हावड़ा मेल ट्रेन आ रही थी। जिसकी चपेट में दोनों दोस्त आ गए। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। शव क्षत-विक्षत हो गए। कई अलग-अलग टुकडे़ में बंट गए। फिलहाल पीएम के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, भानु साहू नशे का आदी था, जबकि उसका दोस्त अनुराग उसके साथ में ही रहता था। सुचना पर पहुंची चांपा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। यह हादसा है या आत्महत्या फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है।
Hindi News / Janjgir Champa / Janjgir Champa News: हादसा या आत्महत्या! रेलवे ट्रैक पर कई टुकड़ों में मिला 2 दोस्तों का शव, मरने वाले में एक नाबालिग