scriptCG News: निर्माणाधीन मकान का छज्जा गिरा, दबने से मकान मालिक की मौत | The balcony of a house under construction collapsed | Patrika News
जांजगीर चंपा

CG News: निर्माणाधीन मकान का छज्जा गिरा, दबने से मकान मालिक की मौत

CG News: तीन दिन पहले मकान में छज्जा ढलाई हुई थी। मंगलवार की शाम को छज्जा में लगे प्लेट और बांस-बल्ली को निकाला जा रहा था।

जांजगीर चंपाJul 09, 2025 / 05:32 pm

Love Sonkar

CG News: निर्माणाधीन मकान का छज्जा गिरा, दबने से मकान मालिक की मौत

निर्माणाधीन मकान का छज्जा गिरा (Photo Patrika)

CG News: निर्माणाधीन मकान में तीन दिन पहले ढाले गए छज्जा के सेट्रिंग प्लेट को खोलते वक्त बड़ा हादसा हो गया। कच्चा छज्जा भरभराकर नीचे गिर गया जिसकी चपेट में आकर मकान मालिक की मौत हो गई। वहीं एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार, बारगांव वार्ड क्रमांक 04 निवासी त्रिदेव गिरी उम्र 25 वर्ष पिता पंचराम गिरी के द्वारा नया मकान बना रहा था।
बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले मकान में छज्जा ढलाई हुई थी। मंगलवार की शाम को छज्जा में लगे प्लेट और बांस-बल्ली को निकाला जा रहा था। इस दौरान करीब शाम छह बजे छज्जा का मलबा सीमेेंट, ईंट भरभराकर गिर पड़ा और मलबे में दबकर त्रिदेव गिरी और साथ में काम कर रहा मजदूर इंद्रकुमार वाणी उर्फ सुनील उम्र ४२ वर्ष दोनों घायल हो गए।
किसी तरह उन्हें बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने त्रिदेव को मृत घोषित कर दिया। वहीं इंद्रकुमार की गंभीर हालात को देखते हुए उसे रेफर कर दिया। मामले की सूचना पर पुलिस ने पहुंची और मामले की विवेचना में जुट गई है।

Hindi News / Janjgir Champa / CG News: निर्माणाधीन मकान का छज्जा गिरा, दबने से मकान मालिक की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो