Train Cancelled List: तकलीफों के बीच ट्रेनों में करना पड़ रहा सफर
इसी वजह से यात्रियों को भारी परेशान होना पड़ रहा है, क्योंकि जो ट्रेनें चल रही है, उसमें पैर रखने की जगह नहीं बच रही। ऊपर से
भीषण गर्मी पड़ रही है। ऐसे में लोगों को भारी तकलीफों के बीच ही ट्रेनों में सफर करना पड़ रहा है। इन ट्रेनों के रद्द होने से ओडिशा, झारखंड, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल जाने वाले यात्रियों को नुकसान हुआ है। बिलासपुर-झारसुगुड़ा सेक्शन में चौथी लाइन से जोड़ने का काम चल रहा है। इसी वजह ट्रेनें रद्द की गई हैं।
समर स्पेशल ट्रेन में भी नहीं मिल रही सीट
Train Cancelled List: गर्मी की छुट्टियों और 36 ट्रेनों के रद्द होने के चलते यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है। स्थिति को देखते हुए रेलवे ने बिलासपुर से काचीगुड़ा हैदराबाद के बीच समर
स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 12 मई से 2 जून तक हर सोमवार को बिलासपुर से सुबह 10.05 बजे रवाना होगी, जबकि वापसी में काचीगुड़ा से हर मंगलवार सुबह 4.43 बजे चलेगी।