scriptCG Murder Case: धान चुराकर पीता था शराब, नाराज पत्नी ने दी खौफनाक मौत, जानकर दंग रह जाएंगे आप! | CG Murder Case: Wife killed husband because he sold his grains to drink alcohol | Patrika News
जशपुर नगर

CG Murder Case: धान चुराकर पीता था शराब, नाराज पत्नी ने दी खौफनाक मौत, जानकर दंग रह जाएंगे आप!

Murder Case: जशपुर के सिटी कोतवाली क्षेत्र में हुई हत्या मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले में मृतक की पत्नी आरोपी निकली। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

जशपुर नगरApr 02, 2025 / 10:36 am

Khyati Parihar

CG Murder Case: धान चुराकर पीता था शराब, नाराज पत्नी ने दी खौफनाक मौत, जानकर दंग रह जाएंगे आप!
CG Murder Case: जशपुर सिटी कोतवाली क्षेत्र में हुए ग्रामीण की अंधे कत्ल के मामले को सुलझाते हुए पुलिस ने पति की हत्या के आरोपी में मृतक की पत्नी सुसैना मिंज पति स्व बीरबल मिंज उम्र 50 वर्ष निवासी बड़ा करोंजा को बीएनएस की धारा 103-1 के तहत गिरफ्तार कर लिया है। मामला सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्र के ग्राम बड़ा कोरंजा का है।
घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 मार्च को मृतक का बेटा प्रार्थी स्वदीप मिंज 25 वर्ष ने थाना सिटी कोतवाली जशपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उक्त दिनांक को वह अपने किसी निजी काम से ग्राम गिरांग आया हुआ था। इसी दौरान शाम करीबन 7:00 बजे के लगभग उसका रिश्ते का मामा इमानुएल टोप्पो ने फोन कर बताया कि उसके पिता बीरबल मिंज की मृत्यु हो गई है, और वह गांव के एक व्यक्ति सेमरन टोप्पो के घर के आंगन में मृत अवस्था में पड़ा हुआ है।
जिस पर प्रार्थी के द्वारा तत्काल सेमरन टोप्पो के घर में जाकर देखा तो, पाया कि उसका पिता मृतक बीरबल मिंज मृत अवस्था में है, और उसके माथे से खून निकला हुआ है। उसे संदेह है कि किसी व्यक्ति के द्वारा उसके पिता की हत्या कर दी गई थी।
यह भी पढ़ें

Transporter Rohit Jaiswal Murder Case: खदान में वर्चस्व की लड़ाई में ट्रांसपोर्टर की हत्या, मुख्य आरोपी BJP नेता गिरफ्तार, इलाके में तनाव

घर का अनाज बेचकर पी जाता था शराब

पुलिस को जानकारी मिली, शराब पीने के लिए रुपए नहीं मिलने पर मृतक अपने घर में रखे धान को चुराकर बेच देता था, और उससे मिले रुपए से शराब खरीद कर पिता था। जब पुलिस के द्वारा उक्त दिशा में जांच की गई तो पुलिस ने पाया कि घटना दिनांक को मृतक बीरबल मिंज व उसकी पत्नी के बीच धान चुराकर शराब पीने के संबंध में विवाद हुआ था।
शक के आधार पर पुलिस के द्वारा जब मृतक की पत्नी सुसैना मिंज उम्र 50 वर्ष से पूछताछ की गई, तो प्रारंभ में उसके द्वारा पुलिस को गुमराह करते हुए, गोल मटोल जवाब दिया जा रहा था। बाद में वह टूट गई और अपना जुर्म स्वीकार लिया।

जानें पूरा मामला

घटना दिनांक 15 मार्च को जब वह अपने काम से घर आई, तो देखी कि उसका पति बीरबल मिंज घर में नहीं है व घर के धान को चुराकर भी ले गया है, जिस पर उसके द्वारा आवेश में आते हुए गांव के सेमरन टोप्पो के घर में शराब पीकर सो रहे पति पर वहीं रखे लकड़ी के डंडे से मृतक बीरबल पर ताबड़तोड़ कई वार कर वापस घर लौट आई।
जशपुर पुलिस के द्वारा अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाते हुए आरोपिया सुसैना मिंज पति स्व बीरबल मिंज उम्र 50वर्ष निवासी बड़ा कोरंजा, थाना जशपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है, व हत्या में प्रयुक्त लाठी डंडे को भी जप्त कर लिया गया है। आरोपिया को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

Hindi News / Jashpur Nagar / CG Murder Case: धान चुराकर पीता था शराब, नाराज पत्नी ने दी खौफनाक मौत, जानकर दंग रह जाएंगे आप!

ट्रेंडिंग वीडियो