scriptशिव महापुराण कथा सुनने पहुंची CM साय की पत्नी, पंडित प्रदीप मिश्रा से लिया आशीर्वाद | CM Sai's wife Shiv Mahapuran Katha, Pandit Pradeep Mishra | Patrika News
जशपुर नगर

शिव महापुराण कथा सुनने पहुंची CM साय की पत्नी, पंडित प्रदीप मिश्रा से लिया आशीर्वाद

Jashpur News: जशपुरनगर जिले में पंडित मिश्रा ने कहा कि भगवान शिव जी जिनके पास है जो भी श्रद्धालु द्वारा शिव महापुराण कथा का हृदय से श्रवण करता है।

जशपुर नगरMar 27, 2025 / 02:02 pm

Shradha Jaiswal

आज पंडित प्रदीप मिश्रा के कथा सुनाने का अंतिम दिन, CM साय की पत्नी भी रहीं शामिल..
Pandit Pradeep Mishra: छत्तीसगढ़ के जशपुरनगर जिले में पंडित मिश्रा ने कहा कि भगवान शिव जी जिनके पास है जो भी श्रद्धालु द्वारा शिव महापुराण कथा का हृदय से श्रवण करता है, तो भोले बाबा उनकी समस्याओं का निदान अवश्य करते हैं। कथा में रामायण काल के समय के प्रभु श्री राम, लक्ष्मण और केवट निषाद राज, माता शबरी के कथा का सुंदर वर्णन किया गया।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

Pandit Pradeep Mishra: पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा में शामिल हुए डिप्टी सीएम अरुण साव

Pandit Pradeep Mishra: शिव महापुराण कथा

पंडित प्रदीप मिश्रा ने प्रभु श्री राम निषाद राज केवट का सुंदर वर्णन करते हुए बताया कि 14 साल के वनवास के समय राम जी की मुलाकात निषाद राज से हुई जब प्रभु श्री राम नदी के तट पर पहुंचे तो उनको एक से एक सुंदर हीरो मोती, सोना, चांदी जणित और सुंदर कलाकृति वाली नाव दिखी प्रभु श्री राम ने सारे नाव को वापस कर भेज दिया सिर्फ एक टूटी नाव में जाने की इच्छा जाहिर की, निषाद राज अपनी नाव से पानी कपड़े से निचोड़ कर पानी बाहर निकाल रहे थे।
आज पंडित प्रदीप मिश्रा के कथा सुनाने का अंतिम दिन, CM साय की पत्नी भी रहीं शामिल..

सुबह 8 बजे से 11 बजे तक होगी कथा

प्रभु श्री राम ने कहा कि हे निषाद राज क्या आप मुझे नदी के उस पार ले कर जाएंगे इसके लिए मुझे क्या मूल्य आपको देना होगा, निषाद राज ने प्रभु श्री राम से कहा हे प्रभु मैं आपका चरण अपने घर के पानी से धोना चाहता हूं। प्रभु श्री राम ने कहा हे निषाद राज आप तो नदी के पानी से भी मेरा चरण धो सकते हो। कथा में प्रभु श्री राम और निषाद राज के प्रेम भाव का वर्णन किया गया
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की धर्मपत्नी कौशल्या साय, महिला बाल विकास विभाग की मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष गोमती साय, जशपुर विधायक रायमुनी भगत सहित उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने भी बुधवार को शिव महापुराण कथा का रसपान किया।

मधेश्वर पहाड़ जशपुरवासियों के लिए सौभाग्य की बात

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के जशपुर वासियों के लिए बड़ा सौभाग्य की बात है। साक्षात शिव जी मधेश्वर पहाड़ के रूप में जशपुर में विराजमान हैं और शिव भक्तों को अपनी कृपा बरसा रहे हैं। छत्तीसगढ़ी वासियों बहुत धन्य हैं, प्रभु श्री राम ने वनवास काल का अधिकतम समय छत्तीसगढ़ में बिताया है।
कुनकुरी विकासखंड में विश्व के सबसे बड़े प्राकृतिक शिवलिंग के तौर पर मान्यता प्राप्त मधेश्वर महादेव के समीप हो रहे शिव महापुराण कथा को सुनने छत्तीसगढ़ सहित अन्य प्रदेशों से बड़ी संख्या में भक्तगण यहां पहुंचे हैं। 27 मार्च तक चलने वाली इस कथा में श्रद्धालुगण दिव्य अनुभव प्राप्त करेंगे।

Hindi News / Jashpur Nagar / शिव महापुराण कथा सुनने पहुंची CM साय की पत्नी, पंडित प्रदीप मिश्रा से लिया आशीर्वाद

ट्रेंडिंग वीडियो