scriptCG Police Transfer: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, इस जिले के कई अफसर हुए इधर से उधर, देखें List | reshuffle in jashpur police administration | Patrika News
जशपुर नगर

CG Police Transfer: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, इस जिले के कई अफसर हुए इधर से उधर, देखें List

CG Police Transfer: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने प्रशासनिक दृष्टिकोण से जिले के दो थानों व एक पुलिस चौकी के प्रभारियों के साथ-साथ चार सहायक उप निरीक्षकों का स्थानांतरण किया है।

जशपुर नगरJul 21, 2025 / 12:15 pm

Khyati Parihar

transfer

transfer- (image-source-patrika.com)

CG Police Transfer: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने प्रशासनिक दृष्टिकोण से जिले के दो थानों व एक पुलिस चौकी के प्रभारियों के साथ-साथ चार सहायक उप निरीक्षकों का स्थानांतरण किया है।

थाना सन्ना के प्रभारी उप निरीक्षक बृजेश यादव को पुलिस चौकी कोतबा का प्रभारी बनाया गया है, वहीं चौकी कोतबा के प्रभारी उप निरीक्षक राकेश कुमार सिंह को थाना आस्ता की जिमेदारी दी गई है। थाना आस्ता के प्रभारी उप निरीक्षक संतोष कुमार सिंह को अब थाना सन्ना भेजा गया है।
इसी तरह, सहायक उप निरीक्षक नीता कुर्रे को थाना पत्थलगांव से स्थानांतरित कर थाना कांसाबेल भेजा गया है। एएसआई खिरोवती बेहरा को थाना कांसाबेल से थाना तपकरा भेजा गया है। सहायक उप निरीक्षक संत कुमार चौहान को यातायात पत्थलगांव से रक्षित केंद्र जशपुर में पदस्थ किया गया है, जबकि एएसआई मनोज कुमार सिंह को यातायात जशपुर से स्थानांतरित कर यातायात शाखा पत्थलगांव भेजा गया है। एसएसपी ने बताया कि यह स्थानांतरण सामान्य प्रशासनिक प्रक्रिया का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य पुलिस कार्य प्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाना है।

देखें लिस्ट

CG Police Transfer: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, इस जिले के कई अफसर हुए इधर से उधर, देखें List

Hindi News / Jashpur Nagar / CG Police Transfer: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, इस जिले के कई अफसर हुए इधर से उधर, देखें List

ट्रेंडिंग वीडियो