scriptटक्कर मारने के बाद दुकानदार को घसीटते हुए ले गया ट्रक, मौके पर ही मौत | Patrika News
झालावाड़

टक्कर मारने के बाद दुकानदार को घसीटते हुए ले गया ट्रक, मौके पर ही मौत

महेंद्र शर्मा 6 महीने पहले ही कालका माता मंदिर हाउसिंग बोर्ड के पास अपने नए मकान में शिफ्ट हुए थे।

झालावाड़Mar 18, 2025 / 10:43 pm

jagdish paraliya

हादसा में महेंद्र ट्रक के पहिये में फंसकर कई मीटर तक घसीटता चला गया। पूरा शरीर क्षत-विक्षत हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त करते हुए मौके से चालक को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली थाना प्रभारी रामकेश मीणा ने बताया कि शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया जहां महेंद्र शर्मा की पहचान हुई। वह मूलत: खानपुर का निवासी है।
कोतवाली थाना क्षेत्र में कोटा रोड पर सांसद कार्यालय के सामने मंगलवार शाम को एक दुकानदार को ट्रक चालक ने कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस उप अधीक्षक हर्षराज सिंह खरेड़ा ने बताया कि कालका माता मंदिर, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी महेंद्र कुमार उर्फ़ गोपाल शर्मा (49) पुत्र मांगीलाल खाना खाकर अपनी दुकान पर जा रहा था। इसी दौरान कोटा की तरफ तेज गति से जा रहे ट्रक ने महेंद्र शर्मा को कुचल दिया, इससे महेंद्र उर्फ़ गोपाल की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसा में महेंद्र ट्रक के पहिये में फंसकर कई मीटर तक घसीटता चला गया। पूरा शरीर क्षत-विक्षत हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त करते हुए मौके से चालक को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली थाना प्रभारी रामकेश मीणा ने बताया कि शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया जहां महेंद्र शर्मा की पहचान हुई। वह मूलत: खानपुर का निवासी है।

खाना खाकर जा रहा था दुकान

मृतक महेंद्र शर्मा की मंगलपुरा में रेडीमेड गारमेंट की दुकान है। घर से खाना खाकर अपनी बाइक से दुकान जा रहा था। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुत्र की रिपोर्ट पर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पोस्टमार्टम बुधवार को होगा। पड़ोसियों ने बताया कि महेंद्र शर्मा 6 महीने पहले ही कालका माता मंदिर हाउसिंग बोर्ड के पास अपने नए मकान में शिफ्ट हुए थे। वे हंस मुख थे। उन्होंने मंदिर के गार्डन में सुबह बिलपत्र का पौधा लगाया और सब लोगों से हंसी मजाक की।

Hindi News / Jhalawar / टक्कर मारने के बाद दुकानदार को घसीटते हुए ले गया ट्रक, मौके पर ही मौत

ट्रेंडिंग वीडियो